Jio ने अपनी क्लाउड-बेस्ड गेमिंग सर्विस JioGamesCloud को देश में उपलब्ध करा दिया है। इच्छुक यूजर्स JioGamesCloud की बीटा टेस्टिंग के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इस फेज में यूजर्स स्मार्टफोन, लैपटॉप और सेट-टॉप बॉक्स पर बिना गेम को डाउनलोड किए ही लेटेस्ट गेम खेलने का अनुभव ले पाएंगे।
JioGamesCloud का स्मार्टफोन वर्जन सिर्फ ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन और टैबलेट के लिए ही उपलब्ध है। इसी तरह एक वेब ऐप भी है जिसे सिर्फ उन कंप्यूटर और लैपटॉप पर ही एक्सेस किया जा सकता है जो macOS, Windows पर चलते हैं। iPhone पर भी इस ऐप को चलाया जा सकता है। JioGamesCloud का सेट-टॉप बॉक्स वर्जन, जियो के सेट-टॉप बॉक्स तक ही सीमित है जो फिलहाल जियो स्टोर पर उपलब्ध है।
How to sign-up for JioGamesCloud: (JioGamesCloud) के लिए ऐसे करें साइनअप
- सबसे पहले अपने ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन/टैबलेट पर Download the JioGames: Play, Win, Stream ऐप डाउनलोड करें।
- फिर जियो फोन नंबर के साथ ऐप में साइनइन करें
- इसके बाद ऐप खोलें और ऐप के बांये कोने में नीचे की तरफ दिए Cloud ऑप्शन पर क्लिक करें
- अब जिस भी गेम को आप खेलना चाहते हैं उस पर क्लिक करें
- इसके बाद, नाम, तारीख और ईमेल जैसी जानकारी के साथ आपको ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा। फिर JioGamesCloud पर आप गेम खेल पाएंगे।
इनमें से कुछ गेम में कंसोल-लेवल के ग्राफिक्स मिलते हैं। जियो का कहना है कि यूजर्स को हाई-स्पीड वाई-फाई नेटवर्क या 5G नेटवर्क से स्मार्टफोन को कनेक्ट करके इन गेम को खेलना चाहिए। इसी तरह लैपटॉप या सेट-टॉप बॉक्स पर भी इन गेम को खेला जा सकता है।
बता दें कि गेम को क्लाउड के जरिए यूजर की डिवाइस पर डिलीवर किया जाता है, इसलिए हो सकता है कि खेलने के दौरान टच रिस्पॉन्स में कुछ देरी दिखे, खासतौर पर अगर आप ज्यादा लैटेंसी वाले धीमे इंटरनेट कनेक्शन पर हैं।
JioGamesCloud: कैसा रहा अनुभव?
हमने JioGamesCloud पर कुछ गेम खेलने की कोशिश की। और हम GRIP: Combat Racing और The Uncertain: Light at the End जैसे गेम बिना किसी दिक्कत के खेल सके। हालांकि, इन गेम को लोड होने में कुछ सेकंड्स लगते हैं और यह पूरी तरह से आपके इंटरनेट कनेक्शन की स्पीड पर निर्भर करता है।
नेटिव ऐंड्रॉयड गेम से तुलना करें तो JioGamesCloud पर टाइटल निश्चित तौर पर हाई ग्राफिक्स के साथ बेहतर दिखते हैं। यहां आपको ऐक्शन, ऐडवेंचर, कैजुअल, प्लैटफॉर्म, पज़ल, रेसिंग और स्पोर्ट्स जैसी कैटिगिरी में कई बढ़िया गेम का कलेक्शन मिल जाएगा।
जब आप स्मार्टफोन पर JioGamesCloud गेम को एक्सेस करते हैं तो आपको टच स्क्रीन पर वर्चुअल कंट्रोल मिलेंगे। इसी तरह लैपटॉप या कंप्यूटर पर आप माउस या कीबोर्ड के जरिए या फिर गेम को फिजिकल कंट्रोलर के साथ खेल सकते हैं।
उम्मीद है कि आने वाले दिनों में JioGamesCloud में और ज्यादा गेम शामिल किए जाएंगे। फिलहाल यह सर्विस फ्री में उपलब्ध है और आधिकारिक लॉन्च के बाद कंपनी कुछ पैसे चार्ज कर सकती है। उम्मीद है कि इस सर्विस को रिचार्ज पैकेज का हिस्सा बनाकर पेश किया जाए।