JioCoin vs BitCoin: भारत में क्रिप्टोकरेंसी पर अभी फ्लैट 30 प्रतिशत टैक्स, मुनाफे पर लगता है। इसके अलावा देश में 1 प्रतिशत tax deduction at source (TDS) भी क्रिप्टो पर वसूला जाता है। JioCoin पर भी यही टैक्स सिस्टम लागू होगा। बता दें कि जब WazirX को बड़ी सिक्यॉरिटी ब्रीच का सामना करना पड़ा था और लाखों भारतीयों ने अपना पैसा गंवा दिया, तभी से भारत में क्रिप्टो को लेकर लोग दूर भागते रहे हैं। हालांकि, Bitcoin जैसी लगातार बढ़ रही क्रिप्टोकरेंसी ने दुनियाभर में ब्लॉकचेन-बेस्ड करेंसी को लेकर लोगों की रुचि इसमें बरकरार रखी है। अब रिलायंस ने भारत में क्रिप्टोकरेंसी JioCoin लाने के लिए इंटरनेट टेक्नोलॉजी कंपनी Polygon Labs के साथ साझेदारी की है।

देशभर में यूजर्स जियोकॉइन के बारे में जानने के इचिछुक हैं और ऑनलाइन स्क्रीनशॉट शेयर कर रहे हैं। बता दें कि रिलायंस की टेक सब्सिडियरी जियो प्लेफॉर्म्स ने भारत में Web3 और ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी (blockchain technology) लाने के लिए Polygon Labs के साथ साझेदारी की है। JioSphere वेब ब्राउजर ने JioCoin के अलावा Ethereum Layer 2 बेस्ड एक क्रिप्टो टोकन को नोटिस करना शुरु कर दिया है।

Budget 2025 Live Streaming: बजट से मिडिल क्लास को काफी उम्मीदें, जानें कैसे और कहां देख सकते हैं लाइव

क्या है जियोकॉइन?

JioCoin अभी क्रिप्टोकरेंसी प्लेटफॉर्म Polygon Labs पर लिस्टेड है। अभी तक कंपनी की तरफ से इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की गई है। लेकिन ऐंड्रॉयड और iOS डिवाइसेज पर JioSphere यूजर्स ने अपने स्मार्टफोन्स में JioCoin को नोटिस करना शुरु कर दिया है

FAQ सेक्शन में रिलायंस ने जानकारी दी है, ‘जियोकॉइन्स ब्लॉकचेन-बेस्ड रिवॉर्ड टोकन है जिन्हें यूजर्स अलग-अलग मोबाइल और इंटरनेट बेस्ड ऐप से अर्न कर सकते हैं। Jio Platforms Limited (JPL) ने भारत के मोबाइल नंबर्स के लिए यह ऑफर दिया है। ‘

DeepSeek effect: जल्दी तैयार होगा भारत का अपना AI चैटबॉट, ChatGPT को देगा टक्कर, IT मंत्री ने कही बड़ी बात

अलग-अलग Jio ऐप्स के साथ जुड़कर, यूजर्स Web3 टोकन अर्जित कर सकते हैं, जो उनके वॉलेट में जमा किए जाएंगे। कॉइन का मूल्य यूजर की सहभागिता पर निर्भर करेगा। इससे पता चलता है कि MyJio, JioCinema और अन्य ऐप्स जल्द ही JioCoin को सपोर्ट कर सकते हैं।

JioSpehere वेब ब्राउजर पर दी गई जानकारी के मुताबिक, यूजर्स JioSphere वेब ब्राउजर पर इंटरनेट सर्फिंग करके फ्री में JioCoins कमा सकते हैं। इन कॉइन्स को Polygon Labs Wallet में जमा किया जाएगा।

फिलहाल जियोकॉइन की वैल्यू या इसकी ट्रेडिंग किए जाने के तरीके के बारे में कोई जानकारी नहीं है। खबरों की मानें तो कि इन जियोकॉइन्स को मोबाइल रिचार्ज, यूटिलिटी बिल पेमेंट्स और जियो की दूसरी सर्विसेज के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

आने वाले दिनों में रिलायंस द्वारा JioCoin के बारे में आधिकारिक जानकारी दी जा सकती है।

जियो कॉइन का ऑफिसियल रेट अभी तक सामने नहीं आया है। हालांकि, मीडिया रिपोर्टों से पता चलता है कि इसकी कीमत लगभग 43 रुपये ($0.50) प्रति टोकन हो सकती है।

क्या है बिटकॉइन?

बिटकॉइन की बात करें तो यह दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी है और इसकी कीमत आज 31 जनवरी को 90,68,188 है। पिछले कुछ दिनों में बिटकॉइन का दाम गिरा है। बिटकॉइन की टोटल मार्केट वैल्यूएशन अभी 1,987.52 डॉलर बिलियन है। 2009 में पहला बिटकॉइन एक्सचेंज हुआ था। हालांकि, यूजर्स ने शुरुआत में केवल $5.02 के लिए 5,050 बिटकॉइन की ट्रेडिंग की थी, जिससे हर बिटकॉइन का मूल्य लगभग $0.00099 हो गया।

5 दिसंबर 2024 को Bitcoin ने इतिहास रच दिया था। बिटकॉइनन इस दिन पहली बार ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया और इसने 1 लाख डॉलर की कीमत पार कर ली। इतिहास में पहली बार बिटकॉइन ने इस स्तर को छुआ। आपको बता दें कि अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद से ही इस क्रिप्टो करेंसी की कीमत में लगातार इजाफा हुआ। पढ़ें पूरी खबर