JioBook 2 Laptop launch in july: रिलायंस जियो ने अक्टूबर 2022 में अपना पहला लैपटॉप JioBook भारत में लॉन्च किया था। जियोबुक को भारत में 20000 रुपये से कम दाम में उपलब्ध कराया गया था। जियो का यह लैपटॉप क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ आता है और इसमें 2 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। ऐंड्रॉयड OS के साथ आने वाला जियोबुक लैपटॉप के अपग्रेडेड वेरियंट JioBook 2 को लेकर अब जानकारी सामने आई है। खबर है कि अब कंपनी जियोबुक 2 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

रिलायंस जियो इसी महीने (जुलाई 2023) में अपना नया जियोबुक लैपटॉप लॉन्च करने के लिए तैयार है। नए जियोबुक 2 को 31 जुलाई को भारत में लॉन्च किया जाएगा। ऑफिशियल लॉन्च से पहले कंपनी ने ऐमजॉन इंडिया पर JioBook 2 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दी है। जानिए आने वाले जियोबुक लैपटॉप के बारे में विस्तार से…

JioBook 2 डिटेल

नए जियोबुक लैपटॉप को 31 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। ऐमजॉन लिस्टिंग के मुताबिक, नए लैपटॉप को प्रोडक्टिविटी, एंटरटेनमेंट और गेमिंग कामजा मिलेगा। लैपटॉप को 4G कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसके अलााव डिवाइस में वाई-फाई सपोर्ट मिलने की भी उम्मीद है। आने वाले जियो लैपटॉप में JioOS मिलेगा। जबकि मौजूदा जियोबुक में ऐंड्रॉयड ओएस दिया गया है।

बात करें JioOS की तो इसका इंटरफेस यूजर-फ्रेंडली है। जियोबुक लैपटॉप में जियो के कई सारे ऐप्स पहले से इंस्टॉल मिलेंगे। इस लैपटॉप में ऑक्टा-कोर चिपसेट दिया जाएगा। लिस्टिंग से पता चलता है कि यूजर्स इस लैपटॉप में एचडी वीडियो प्ले करने के अलावा ऐप्स के साथ मल्टीटास्किंग और एडवांस्ड लर्निंग सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस कर सकेंगे। हालांकि, अभी तक जियोबुक 2 के चिपसेट का खुलासा नहीं किया गया है। JioBook की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर दिया गया है।

डिजाइन की बात करें तो नए जियोबुक का वजन 990 ग्राम होगा। गौर करने वाली बात है कि 2022 मॉडल की तुलना में यह करीब 200 ग्राम हल्का है।

JioBook 2022 स्पेसिफिकेशन्स

आने वाले जियोबुक के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स का कंपनी द्वारा डिवाइस को लॉन्च करने के साथ ही पता चलने की उम्मीद है। लेकिन बात करें पहले जियोबुक की तो इस एंट्री-लेवल लैपटॉप में 2 जीबी रैम और 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। इस जियो लैपटॉप (Jio Laptop) में 11.6 इंच (1366 x 768 पिक्सल) रेजॉलूशन वाली डिस्प्ले दी गई है। इस लैपटॉप में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर दिया गया है। इस डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि बजट लैपटॉप से सिंगल चार्ज में 8 घंटे की बैटरी लाइफ मिल जाएगी।

लैपटॉप 4G सिम कार्ड सपोर्ट करता है। इसमें ड्यूल स्पीकर्स, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई और एक HDMI पोर्ट दिया गया है। इस लैपटॉप में डिस्प्ले पर 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। जियो लैपटॉप का वजन 1.2 किलोग्राम है।

नए जियोबुक लैपटॉप को लेकर उम्मीद है कि देश में किफायती दाम पर उपलब्ध कराया जाएगा। जियो के इस अपकमिंग लैपटॉप को ऐमजॉन इंडिया पर उपलब्ध कराया जा सकता है। 31 जुलाई को इस लैपटॉप की कीमत, उपलब्धता, ऑफर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में और जानकारी मिलने की उम्मीद है।