JioBharat Phone: जियो ने हाल ही में देश में ‘2G मुक्त भारत’ अभियान की शुरुआत की है। रिलायंस जियो जियोभारत प्लेटफॉर्म के तहत देशभर में सस्ते 4G फीचर फोन उपलब्ध कराएगी। कंपनी का इरादा इन सस्ते फीचर फोन के साथ देश में उन सभी यूजर्स को 4G नेटवर्क पर लाने का है जो अभी 2G या 3G का इस्तेमाल कर रहे हैं। अगर आप जियोभारत फोन लेना चाहते हैं लेकिन आपके मन में इससे जुड़े कुछ सवाल हैं तो आप इनके बारे में जान सकते हैं। हम आपको बता रहे हैं हाल ही में लॉन्च हुए JioBharat डिवाइस से जुड़े सभी जरूरी जवाब।
सवाल- JioBharat Phone के स्पेसिफिकेशन्स क्या हैं?
जवाब- जियोभारत फोन में 1.77 इंच स्क्रीन दी गई है। जियो के इस हैंडसेट में एक्सटर्नल एसडी कार्ड सपोर्ट दिया गया है जिसके जरिए 128 जीबी तक स्टोरेज बढ़ाई जा सकती है। जियो भारत फोन को पावर देने के लिए 1000mAh की बैटरी दी गई है। JioBharat में डिजिटल रियर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, जियो के इस 4G फीचर फोन में JioCinema, JioSaavn, JioPay आदि ऐप्स पहले से इंस्टॉल आते हैं।
सवाल- क्या ग्राहक JioBharat फोन में नॉन-जियो सिम कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं?
जवाब- नहीं, जियोभारत प्लेटफॉर्म पर यूजर्स जियो सिम कार्ड ही इस्तेमाल कर सकते हैं। इन एंट्री-लेवल फोन में यूजर्स इंटरनेट सर्विस के लिए जियो नेटवर्क ही चला सकते हैं।
सवाल- जियोभारत फोन के साथ बॉक्स में क्या-क्या एक्सेसरीज उपलब्ध हैं?
जवाब- रिलायंस जियो अपने लेटेस्ट JioBharat फोन के साथ बॉक्स में एक चार्जर साथ दे रही है।
सवाल- जियोभारत डिवाइस कितने वेरियंट और कलर्स में उपलब्ध कराया गया है?
जवाब- JioBharat V2 फोन Ash Blue और Solo Black कलर वेरियंट में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
वहीं K1 Karbonn फीचर फोन फिलहाल ग्रे और Red कलर में खरीदने के लिए उपलब्ध है।
सवाल- JioBharat डिवाइस में कॉल रिकॉर्डिंग का कोई ऑप्शन मिलता है?
जवाब- जी हां, जियोभारत डिवाइस में कॉल रिकॉर्डिंग का ऑप्शन उपलब्ध है।
सवाल- JioBharat फोन में क्या खास फीचर्स हैं?
जवाब- जियोभारत फीचर फोन क्रिस्टल क्लियर वॉइस के साथ आता है। जियो की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक यूजर्स JioBharat फोन पर हाई-डेफिनिशन वॉइस कॉल का मजा ले सकते हैं। इसके अलावा फोन में मूवी, वीडियो, स्पोर्ट्स हाईलाइट के अलावा जियोसिनेमा पर मौजूद कॉन्टेन्ट का मजा लिया जा सकता है।
जियो का कहना है कि जियोभारत फोन में 8 करोड़ से ज्यादा गानों का मजा JioSaavn प्लेटफॉर्म पर लिया जा सकता है।
1000 रुपये से कम में आने वाले 4G Jio Feture Phone में जियो ने UPI पेमेंट की सुविधा भी है। इसके अलावा फोन में दिए गए डिजिटल कैमरे से यूजर्स अपनी यादों को कैप्चर करके सहेज सकते हैं।
FAQs
JioBharat Phone Price
जियोभारत फोन को भारत में 999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराया गया है।
JioBharat Phone WhatsApp
जी नहीं, जियोभारत फोन में व्हाट्सऐप सपोर्ट नहीं है। इसका मतलब है कि यूजर्स फोन में WhatsApp नहीं चला सकेंगे।
JioBharat Phone Booking
जियोभारत फोन के लिए किसी बुकिंग की जरूरत नहीं है। यूजर्स फोन को सीधे रिटेल स्टोर पर जाकर ले सकते हैं।