Jio vs Airtel vs Vi Recharge plans: रिलायंस जियो ने हाल ही में अपने पांच नए रिचार्ज प्लान पेश किए गए, जिनमें डाटा की डेली की लिमिट समाप्त कर दी गई है और आज हम आपको बताने जा रहे हैं 100 रुपये से कम में आने वाले बेस्ट रिचार्ज प्लान के बारे में।
इन तीनों टेलिकॉम कंपनियों के 100 रुपये से कम कीमत में आने वाले बेस्ट रिचार्ज प्लान हैं, जिनमें अलग-अलग वैलिडिटी और बेनेफिट्स मिलते हैं। इनमें आपको डेली 1.5 जीबी तक डाटा, अनलिमिटेड कॉल व मैसेज तक की सुविधा मिलती है। हालांकि तीनों कंपनियों के अलग-बेनेफिट्स और कीमतें हैं। आइये जानते हैं इनके बारे में।
रिलायंस जियो का 98 रुपये का रिचार्ज प्लान है। इस प्लान में 14 दिन की वैलिडिटी मिलती है और इसमें कुल 21 जीबी डाटा आता है। इस रिचार्ज प्लान में डेली 1.5 जीबी डाटा मिलता है। बताते चलें कि डेली डाटा सीमा सामाप्त होने के बाद यूजर्स 64 Kbps की स्पीड से इंटरनेड डाटा इस्तेमाल कर सकते हैं। इस रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड कॉल की भी सुविधा दी गई है।
वोडाफोन आइडिया (Vi) के 100 रुपये से कम में रिचार्ज प्लान के बारे में बात करें तो 99 रुपये का रिचार्ज प्लान है। इस प्लान की वैलिडीटी 18 दिनों की है और इसमें अनलिमिटेड कॉल। इसमें यूजर्स को सिर्फ 1 जीबी इंटरनेट डाटा मिलता है। साथ ही कुल 100 एसएमएस प्राप्त होंगे।
एयरटेल की वेबसाइट पर 79 रुपये का रिचार्ज प्लान नजर आया, जो स्मार्ट रिचार्ज की कैटेगरी में लिस्टेड है। इस प्लान में 128 रुपये का टॉकटाइम मिलता है और सिर्फ 200 एमबी डाटा मिलता है। इस रिचार्ज में अनलिमिटेड कॉल नहीं है, लोकल, एसटीडी और लैंडलाइन पर कॉल करने के लिए 60 पैसे प्रतिमिनट के हिसाब से शुल्क देना होगा। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है, जो आप दो सिम चलाते हैं और दूसरी सिम को बहुत ज्यादा इस्तेमाल नहीं करते हैं तो यह प्लान आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है।
रिलायंस जियों के हाल ही में लॉन्च हुए रिचार्ज प्लान के बारे में बता देते हैं, जिसमें पांच प्लान हैं। ये 127 रुपये, 247 रुपये, 447 रुपये, 597 और 2397 रुपये का रिचार्ज प्लान है। इन प्लान को नो लिमिट सेक्शन में लॉन्च किया गया है। इनमें डेली डाटा लिमिट में कोई लिमिट नहीं दी गई है। इन रिचार्ज प्लान के बारे में विस्तार से जानने के लिये यहां क्लिक करें।