Reliance Jio और Airtel के पास अपने प्रीपेड और पोस्टपेड ग्राहकों के लिए कई सारे रिचार्ज प्लान मौजूद हैं। इन प्लान में इंटरनेट डेटा, टॉकटाइम और SMS जैसी सुविधाएं मिलती हैं। लेकिन एयरटेल और रिलायंस जियो के पास ब्रॉडबैंड कैटिगिरी में भी कई सारे प्लान मिलते हैं। इन प्रीपेड ब्रॉडबैंड प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड हाई-स्पीड इंटरनेट और पॉप्युलर OTT बेनिफिट मिलते हैं। यानी अगर आप ऐसा ब्रॉडबैंड प्लान चाहते हैं जिनमें Netflix, Amazon Prime, Hotstar जैसे पॉप्युलर ऐप्स का एक्सेस मिले तो आप जियो और एयरटेल के ब्रॉडबैंड प्लान में से कोई भी चुन सकते हैं। 999 रुपये से शुरू होने वाले इन प्रीपेड ब्रॉडबैंड प्लान के बारे में सबकुछ…

JioFiber के इन प्रीपेड प्लान में मिल रहा फ्री OTT सब्सक्रिप्शन

JioFiber Rs 999 plan (999 रुपये वाला जियो फाइबर प्लान)

जियो के 999 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 30 दिन है। इस प्लान में 150Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड इंटरनेट डेटा ऑफर किया जाता है। इसके अलावा इस ब्रॉडबैंड प्लान में वॉइस कॉल और फ्री OTT सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। जियो के इस प्लान में Amazon Prime Video, Disney+Hotstar, Sony Liv, Voot Select, Zee5 समेत कुल 10 ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।

JioFiber Rs 1,499 plan (1,499 रुपये वाला जियो फाइबर प्लान)

जियो के इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिन है। इस प्लान में 300Mbps की स्पीड से इंटरनेट डेटा ऑफर किया जाता है। इस प्लान में Netflix, Amazon Prime Video, Disney+ Hotstar समेत 14 ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।

JioFiber Rs 2,499 plan (2,499 रुपये वाला जियो फाइबर प्लान)

जियो फाइबर के 2,499 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 30 दिन है। इस प्लान में 500Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा ऑफर किया जाता है। प्लान में ऐमजॉन प्राइम, डिज्नी+ हॉटस्टार, नेटफ्लिक्स समेत 14 OTT ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।

JioFiber Rs 3,999 plan (3,999 रुपये वाला जियो फाइबर प्लान)

3,999 रुपये वाले जियो फाइबर प्लान में 1Gbps की स्पीड से अनलिमिटेड इंटरनेट मिलता है। प्लान की वैलिडिटी 30 दिन है। इस प्लान में नेटफ्लिक्स, ऐमजॉन प्राइम समेत 15 OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जाता है।

JioFiber Rs 8,499 plan (8,499 रुपये वाला जियो फाइबर प्लान)

8,499 रुपये वाले जियो फाइबर प्लान में 1Gbps की स्पीड से 30 दिनों तक अनलिमिटेड डेटा मिलता है। जियोफाइबर के इस प्लान में नेटफ्लिक्स, ऐमजॉन प्राइम समेत 15 OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त है।

Airtel के इन प्रीपेड प्लान में मिल रहा फ्री OTT सब्सक्रिप्शन

Airtel Rs 999 Plan (999 रुपये वाला एयरटेल प्लान)

एयरटेल के 999 रुपये वाले प्लान में 200Mbps की स्पीड से इंटरनेट मिलता है। इसके अलावा प्लान में अनलिमिटेड कॉल और OTT सब्सक्रिप्शन भी ऑफर किया जाता है। इस प्लान में ऐमजॉन प्राइम और Disney+ Hotstar की मुफ्त मेंबरशिप मिलती है। Airtel Thanks बेनिफिट जैसे Xstream, Premium, VIP Service, Apollo 24/7 सब्सक्रिप्शन, विंक प्रीमियम और FASTag पर कैशबैक जैसी सुविधाएं भी इस प्लान में मिलती हैं।

Airtel Rs 1,498 plan (1,498 रुपये वाला एयरटेल प्लान)

एयरटेल के 1,498 रुपये वाले प्लान में 300Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा मिलता है। इस प्लान में Amazon Prime और Disney+ Hotstar जैसे OTT सब्सक्रिप्शन मुफ्त है। इस प्लान में भी एयरटेल थैंक्स ऐप वाले Xstream, Premium, VIP Service, Apollo 24/7 सब्सक्रिप्शन, FASTag पर कैशबैक और विंक प्रीमियम जैसी सुविधाएं मुफ्त मिलती हैं।

Airtel Rs 3,999 plan (3,999 रुपये वाला एयरटेल प्लान)

एयरटेल के 3,999 रुपये वाले प्लान में 1Gbps की स्पीड से अनलिमिटेड इंटरनेट डेटा मिलता है। इस प्लान में ऐमजॉन प्राइम और डिज्नी+ हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलता है। एयरटेल थैंक्स बेनिफिट जैसे Xstream, Premium, VIP Service, Apollo 24/7, विंक प्रीमियम और FASTag पर कैशबैक जैसे फायदे भी इस प्लान में ऑफर किए जाते हैं।