Jio अक्सर अपने स्मार्टफोन यूजर्स को कई तौहफे देती है। इस बार भी कंपनी ने एक ऐसा ही खास तौहफा दिया है। इस बार Reliance Jio यूजर्स India vs England 2021 सीरीज को जियो टीवी ऐप पर मुफ्त में देख सकेंगे। इसके लिए किसी तरह का शुल्क देने या सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत नहीं होगी।

बताते चलें कि जियो यूजर्स गूगल प्ले स्टोर पर जाकर जियो टीवी ऐप इंस्टॉल कर सकते हैं और उस पर लाइव टीवी का आनंद उठा सकते हैं। यह ऐप गूगल प्लेस्टोर पर मुफ्त है।

Also Read: 12,000 रुपये से कम में पाएं 6GB Ram और 6000mAh बैटरी वाले फोन

जानकारी के मुताबिक, इंडिया बनाम इंग्लैंड 2021 टूर की हर हाइलाइट व शो को jiotv App पर मुफ्त में लाइव देखा जा सकता है। जियो यूजर्स उन चैनल को भी देख सकते हैं, जिन पर इन मैच का लाइव ब्रॉडकास्ट किया जाएगा। साथ ही आप अपनी पसंदीदा भाषा में मैच का आनंद उठा सकते हैं।

एंड्रॉयड टीवी पर ऐसे उठा सकते हैं फायदा
अगर आप इस सीरीज को अपने टीवी पर देखना चाहते हैं तो जियो उसका भी विकल्प देता है। इसके लिए आपको जियो के उस रिचार्ज प्लान को चुनना होगा जिसमें disney+ hotstar vip का सब्सक्रिप्शन मिलता है। जियो इस तरह की सुविधा वाले कई प्लान उपलब्ध कराती है, जिनमें पोस्टपेड और प्रीपेड प्लान दोनों शामिल हैं।

Also Read: 18,000 रुपये सस्ता पाएं iPhone 12 Mini

JioTV और Disney+ hotstar vip VIP दोनों पर स्ट्रीमिंग को हाई-डेफिनेशन यानी एचडी क्वॉलिटी में
उपलब्ध कराया जाएगा। डिज्नी+ हॉटस्टार VIP के एक साल के सबस्क्रिप्शन का शुल्स आमतौर पर 399 रुपये है। लेकिन जियो प्लान के साथ आप इसे मुफ्त में इस्तेमाल कर सकते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि इंग्लैंड टीम अभी भारत दौरे पर है और मैच की शुरुआत हो चुकी है। इंग्लैंड ने पहला टेस्ट जीतकर सीरीज में बढ़त हासिल कर ली है। यह टूर 28 मार्च, 2021 तक चलेगा। दोनों टीमों को टेस्ट और वनडे मैच खेलना है।