Reliance Jio Infocomm फिनलैंड की कंपनी Nokia के साथ एक नई डील साइन करने के लिए तैयार है। 5G नेटवर्क उपकरण की खरीदारी के लिए नोकिया और रिलायंस जियो इन्फोकॉम इस हफ्ते 1.7 बिलियन डॉलर का एक कॉन्ट्रैक्ट साइन कर सकती है। गुरुवार (6 जुलाई 2023) को इस मामले से जुड़े लोगों के हवाले से Economic Times ने एक रिपोर्ट जारी की।
रिपोर्ट में बताया गया है कि यह कॉन्ट्रैक्ट फिनलैंड के हेलसिंकी में गुरुवार (6 जुलाई 2023) को साइन किया जा सकता है। बता दें कि हेलिसंकी में ही नोकिया का हेडक्वार्टर है। हालांकि, जियो और नोकिया की तरफ से इस बारे में अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की टेलिकॉम विंग ने पिछले साल (2022) अक्टूबर में नोकिया को बड़े सप्लायर के तौर पर चुना था। जियो उस समय देश में वायरलेस सर्विस एक्सपेंड करने की तैयारी कर रही थी।
बता दें कि अगस्त 2022 में जियो ने 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी में 11 बिलियन डॉलर के एयरवेव खरीदे थे। देशभर के कई शहरों में जियो ने 5G सर्विस लॉन्च कर दी है। इसके अलावा, जियो Alphabet Inc. के मालिकाना हक वाली Google के साथ मिलकर बजट 5G स्मार्टफोन बनाने पर भी काम कर रही है।
Economic Times ने कहा है कि HSBC, JP Morgan और Citigroup उन कंपनियों में शामिल हैं जो जियो को 5G से जुड़ी खरीदारी करने में सपोर्ट कर रही हैं। जबकि यूरोपियन एक्सपोर्ट क्रेडिट एजेंसी Finnvera जियो को ऑफशोर लोन एक्सटेंड करने के लिए लेंडर्स को गारंटी जारी करेगी।
स्वीडन की टेलिकम्युनिकेशन कंपनी Ericsson ने अक्टूबर 2022 में बताया था कि भारत में 5G स्टैंडअलोन नेटवर्क स्थापित करने के लिए कंपनीजियो के साथ पार्टनरशिप कर रही है।
इससे पहले अभी हाल ही में जियो ने देश में ‘2जी मुक्त भारत’ अभियान की शुरुआत की है। Jio Bharat प्लेटफॉर्म के तहत जियो ने 999 रुपये के दाम में नया 4G फीचर फोन लॉन्च किया है। जियो का इरादा उन सभी 2G और 3G यूजर्स को 4G नेटवर्क पर लाने का है जो अभी स्मार्टफोन इस्तेमा नहीं कर रहे हैं। हालांकि, मार्केट विश्लेषकों का मानना है कि जियो के इस कदम से इंडियन टेलिकॉम मार्केट में भूचाल आ सकता है।