Reliance Jio Plans, Jio Recharge Plans: अगर आप रिलायंस जियो यूजर हैं और 100 रुपये से कम में ज्यादा डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग समेत अन्य बेनिफिट्स वाले प्रीपेड प्लान की तलाश में हैं तो यह खबर खास आप लोगों के लिए है। हम आपको ऐसे ही Jio Phone Plans की जानकारी देंगे तो आइए जानते हैं प्लान्स की कीमत, वैलिडिटी और बेनिफिट्स के बारे में।

Reliance Jio Phone Plans 2020

Jio Phone 75 Plan Details

75 रुपये वाले जियोफोन प्लान के साथ यूजर को 28 दिनों की वैलिडिटी तो मिलती ही है लेकिन साथ ही 3GB डेटा भी दिया जाता है। इसके अलावा जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा तो वहीं अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 500 मिनट्स मिलते हैं। एसएमएस की बात करें तो इस प्लान के साथ 50 मैसेज दिए जाते हैं।

Reliance Jio Phone Plans
Reliance Jio Phone Plans: जानें, जियो फोन प्लान्स के बारे में (फोटो- जियो डॉट कॉम)

Jio Phone 69 Plan Details

69 रुपये वाले जियो फोन प्लान के साथ 14 दिनों की वैधता के साथ 7GB डेटा दिया जाता है। इसके अलावा जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग, 25 एसएमएस और अन्य नेटवर्क पर कॉल के लिए 250 मिनट्स की सुविधा दी जाती है।

Reliance Jio Phone Plans
Reliance Jio Phone Plans: जानें, जियो फोन प्लान्स के बारे में (फोटो- जियो डॉट कॉम)

Jio Phone 49 Plan Details

49 रुपये वाले जियो फोन प्लान के साथ यूजर को 14 दिनों की वैधता दी जाती है। इस प्लान के साथ 2GB डेटा, अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 250 मिनट्स दिए जाते हैं। वहीं, जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग और 25 एसएमएस भी मिलेंगे। ऊपर बताए गए रिलायंस जियो के सभी प्लान्स के साथ यूजर को जियो ऐप्स (Jio Apps) का एक्सेस भी मुफ्त दिया जाता है।

Coronavirus पर Facebook , Helo , Tiktok को सरकारी फरमान- भ्रामक संदेश हटाओ, अपलोड करने वालों के डेटा भी जुटाओ

Airtel के टॉप 10 प्रीपेड प्लान्स, मिलेगा डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग, कीमत 19 रुपये से शुरू