JioPhone Next फोन का इंतजार लगता है जल्द ही खत्म होने वाला है। यह स्मार्टफोन अगले महीने दस्तक देगा। लेकिन उससे पहले एक जानकारी सामने आई है कि इस फोन को 500 रुपये देकर बुक किया जा सकेगा और यह दो वेरियंट में उपलब्ध होगा।

दरअसल, इस सस्ते स्मार्टफोन को भी और सस्ते में उपलब्ध कराने को लेकर काम कर रही है। एक रिपोर्ट का हवाला देकर इंडिया टुडे ने कहा है कि रिलायंस जियो ने जियोफोन नेक्स्ट की सेल्स को लेकर पांच बैंकों के साथ करार किया है। कंपनी का मकसद लॉन्च के छह महीनों के अंदर 5 करोड़ जियोफोन नेक्स्ट फोन बेचने का प्लान है।

रिपोर्ट में आगे बताया है कि जियोफोन नेक्स्ट के खरीददारों को सिर्फ फोन की कीमत का 10 प्रतिशत ही डाउन पेमेंट में देना होगा। शेष रकम पर फाइनेंस कराने की सुविधा दी गई है। इस स्मार्टफोन की कीमत 5,000 रुपये के आसपास या फिर उससे भी कम हो सकती है। इस फोन की बुकिंग इस सप्ताह से शुरू हो सकती है।

जियोफोन नेक्स्ट का खुलासा बिजनेसमैन मुकेश अंबानी ने एनुअल जनरल मीटिंग के दौरान किया है। इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जा सकता है। फोन में दो वेरियंट हो सकते हैं, जिमें से एक 2 जीबी रैम और दूसरा 3 जीबी वेरियंट हो सकता है। साथ ही इसमें 32 जीबी तक स्टोरेज दी जा सकती है। यह फोन एंड्रॉयड 11 गो एडिशन पर काम करेगा, जो खासतौर से बजट फोन के लिए तैयार किया गया है।

लीक्स रिपोर्ट के मुताबिक, JioPhone Next में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर दिया गया है, जो बैक पैनल पर मौजूद है। साथ ही ही इसमें 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 2,500mAh की बैटरी भी दी जा सकती है। डुअल सिम के साथ आने वाला यह फोन Bluetooth v4.2 और GPS कनेक्टिविटी के साथ आता है। हालांकि इन स्पेसिफिकेशन की पुष्टि कंपनी ने नहीं की है।

यह भारत में अब तक का सबसे सस्ता एंड्रॉयड ओएस के साथ आने वाला 4G स्मार्टफोन होगा। बताते चलें कि अभी भी रिलायंस जियो 4जी फीचर फोन बेच रही है, जिसकी शुरुआती कीमत 1499 रुपये है। इस कीमत में एक साल के लिए अनलिमिटेड कॉल व डाटा और एक डिवाइस मिलता है।