Jio Phone 5G Launch soon: Reliance Jio अपने नए बजट 5G स्मार्टफोन पर काम कर रही है। हाल ही में Geekbench लिस्टिंग वेबसाइट से खुलासा हुआ है कि Jio Phone 5G को जल्द लॉन्च किया जा सकता है। बता दें कि रिलायंस जियो इससे पहले भारत में Jio Phone Next को 4G स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च कर चुकी है। अब जियो अपने पोर्टफोलियो में विस्तार करने की तैयारी में है और देश में जल्द ही बजट दाम में जियो फोन 5जी स्मार्टफोन उपलब्ध कराया जा सकता है। Jio Phone 5G को अब Bureau of Indian Standards (BIS) वेबसाइट पर देखा गया है जिसका मतलब है कि हैंडसेट को जल्द भारत में उपलब्ध कराया जा सकता है।

बता दें कि Jio Phone Series को देश में खासतौर पर पहली बार स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहकों को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया है। और अब ऐसा लगता है कि इस सीरीज में जल्द ही 5G फोन को भी शामिल कर लिया जाएगा।

BIS लिस्टिंग से पहले बेंचमार्किंग वेबसाइट Geekbench पर लिस्टिंग से आने वाले जियो फोन 5जी के मुख्य स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हुआ था। BIS लिस्टिंग से फोन के सिर्फ मॉडल नंबर का खुलासा हुआ है।

Reliance Jio Phone 5G

Reliance Jio Phone 5G को जल्द ही मॉडल नंबर LS1654QB5 के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। फोन में Holi कोडनेम वाला क्वालकॉम स्नैपड्रैगन चिपसेट हो सकतीा है। डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480+ प्रोसेसर होने की उम्मीद है जो एक बजट 5G मोबाइल चिपसेट है।
जियो फोन नेक्स्ट को 2021 में लॉन्च किया गया था जिसमें कंपनी ने क्वालकॉम चिपसेट मिलता है। इस प्रोसेसर में ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 619 GPU दिया गया है।

रैम और डिवाइस की बात करें तो जियो फोन 5जी फोन को 4 जीबी रैम के साथ लिस्ट किया गया है। फोन में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलने की उम्मीद है।

इसके अलावा हाल ही में फोन को Geekbench लिस्टिंग पर भी देखा गया था। गीकबेंच लिस्टिंग के मुताबिक, हैंडसेट ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड कस्टमाइज्ड ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आएगा। जियो ने Jio Phone 5G में PragatiOS दिया था जिसे खासतौर पर भारतीय यूजर को ध्यान में रखते हुए कस्टमाइज किया गया है। यह ओएस कई सारी क्षेत्रीय भाषाओं को सपोर्ट करता है। जियो फोन 5जी ने गीकबेंच पर सिंगल-कोर में 549 और मल्टी-कोर टेस्ट में 1661 स्कोर किया है।