Jio Phone 2: Jio Phone के अपग्रेड वर्जन को खरीदने का विचार कर रहे हैं तो हमारी यह खबर खास आप लोगों के लिए है। जियो फोन 2 को खरीदने का विचार बना रहे हैं तो अभी आपके पास एक सुनहरा अवसर है, Jio Phone 2 के साथ एक ऑफर मिल रहा है। Jio की आधिकारिक साइट पर जियो फोन 2 को ईएमआई ऑफर के साथ लिस्ट किया गया है। आइए अब आपको Jio Phone 2 के साथ मिलने वाले इस ऑफर के बारे में विस्तार से जानकारी मुहैया कराते हैं।

Jio Phone 2 Price in India, Jio Offer: भारत में जियो फोन के अपग्रेड वर्जन जियो फोन 2 की कीमत 2,999 रुपये है, लेकिन आप इस फोन को सिर्फ 141 रुपये में घर ले जा सकते हैं। जी हां, इस फोन के साथ ईएमआई ऑफर चल रहा है, बता दें कि इस ऑफर के साथ फोन को Jio.com पर लिस्ट किया गया है।

 Jio Phone 2

Jio Phone 2: जियो फोन 2 पर मिल रहा है ऑफर (फोटो- Jio.com)

Buy Now ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Check Availability का विकल्प नज़र आएगा। पिन कोड डालने के बाद आपको डिवाइस होम डिलीवरी की जानकारी मिलेगी। बता दें कि कैश ऑन डिलीवरी की भी सुविधा है, एक बात जो गौर करने वाली है वह यह है कि EMI केवल क्रेडिट कार्ड पर ही लागू होगी। याद करा दें कि Jio Phone 2 को 2018 में भारत में लॉन्च किया गया था।

Jio Phone 2
Jio Phone 2: जियो फोन 2 पर मिल रहा है ऑफर (फोटो- Jio.com)

इसके बाद जैसा कि आपको तस्वीर में नज़र आ रहा है नीचे Add to Cart का विकल्प मिलेगा। इसपर क्लिक करने के बाद अगले पेज़ पर आपको नाम, ईमेल आडी और फोन नंबर जैसी जानकारी मांगी जाएगी।

Jio Phone 2 Features: डिस्प्ले की बात करें तो फोन में 2.4 इंच QVGA डिस्प्ले है। फोन KAI OS पर चलता है और इसमें 512 एमबी रैम और 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाना संभव है। कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के पिछले हिस्से में 2 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर है। बैटरी क्षमता की बात करें तो फोन में 2,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।