Jio Phone 2 Price in India, Booking Date, Specifications, Images, Features, Models, Smartphone: रिलायंस की सालाना AGM में मुकेश अंबानी की कंपनी ने JIO Phone 2 लॉन्च कर दिया है। इस फोन को यूजर्स के लिए 15 अगस्त से सेल के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। JIO Phone 2 की घोषणा मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और उनके बेटे आकाश अंबानी ने की। JIO Phone 2 में कई नए फीचर जोड़े गए हैं, जो यूजर्स को पसंद आएंगे। माना जा रहा है कि अपनी लॉन्चिंग के साथ ही मार्केट में जगह बनाने वाली जियो सर्विस के फोन भी आने वाले दिनों में इस मार्केट की दिशा बदल देंगे।
आइए जानते हैं कि जियो फोन में और कौन कौन सी विशेषताएं होंगी। जियो फोन 2 15 अगस्त से मिलना शुरू होगा। पुराना फोन देकर नया फोन 21 जुलाई से लिया जा सकेगा। इसके लिए यूजर्स को 501 रुपए देने होंगे। इसकी कीमत 2,999 रुपए होगी। जियो फोन से घर की उपकरण भी चलेंगे। घर के कैमरे भी इस जियो फोन 2 से चलाए जा सकेंगे। इसके एप वॉयस कमांड से खोले जा सकेंगे। इस जियो फोन पर फेसबुक, व्हाट्सएप और यूट्यूब मिलेंगे।
Jio Phone 2 Launched: Check Price, Specifications in English Here