Jio Youtube Premium Offer: नए साल के मौके पर जियो एक बार फिर अपने ग्राहकों के लिए बंपर ऑफर लेकर आई है। इस बार, टेलिकॉम दिग्गज ने JioFiber और AirFiber पोस्टपेड प्लान के साथ YouTube Premium सब्सक्रिप्शन फ्री देने का ऐलान किया है। अगर आप भी पॉप्युलर वीडियो प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर एड-फ्री कॉन्टेन्ट देखना चाहते हैं तो अब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के साथ आप शानदार एक्सपीरियंस कर सकते हैं।
जियो अपने JioFiber और JioAirFiber के यूजर्स को 24 महीने के लिए YouTube Premium सब्सक्रिप्शन फ्री ऑफर कर रही है। इस सब्सक्रिप्शन के साथ यूजर्स विज्ञापन के बिना यूट्यूब वीडियो को देख पाएंगे। आमतौर पर हर बार एक यूट्यूब वीडियो क्लिक करने पर 15-20 सेकेंड का एड दिखता है जिसे स्किप नहीं किया जा सकता और इससे यूजर एक्सपीरियंस थोड़ा खराब होता है।
YouTube Premium सब्सक्रिप्शन के साथ यूजर्स मल्टीटास्किंग या स्क्रीन ऑफ रहने के साथ बैकग्राउंड में अपनी पसंदीदा वीडियो प्ले कर पाएंगे। यह फीचर उन स्मार्टफोन यूजर्स के लिए काफी काम का है जो अपने रोजमर्रा के काम में व्यस्त रहते हुए कस्टम प्लेलिस्ट या पॉडकास्ट सुनते हैं। इसके अलावा, प्रीमियम वर्जन पर यूजर्स वीडियो को डाउनलोड कर अपनी जरूरत के मुताबिक ऑफलाइन देख सकते हैं। सबसे खास बात है कि यूजर्स यूट्यूब के म्यूजिक स्ट्रीमिंग ऐप YouTube Music को भी एक्सेस कर पाएंगे। इस सब्सक्रिप्शन को मल्टीपल प्लेटफॉर्म पर एक्सेस किया जा सकता है।
हम आपको बता रहे हैं उन प्लान की पूरी लिस्ट जिसके साथ दो साल के लिए YouTube Premium सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलता है।
| प्लान | कीमत |
| जियोफाइबर/एयरफाइबर | 888 रुपये |
| जियोफाइबर/एयरफाइबर | 1199 रुपये |
| जियोफाइबर/एयरफाइबर | 1499 रुपये |
| जियोफाइबर/एयरफाइबर | 2499 रुपये |
| जियोफाइबर/एयरफाइबर | 3499 रुपये |
YouTube Premium ऑफर के साथ जियो का इरादा अपने जियो ब्रॉडबैंड और पोस्टपेड सर्विसेज के एक्सपीरियंस को और बेहतर करने का है। बता दें कि यूट्यूब प्रीमियम सबसे पॉप्युलर एंटरटेनमेंट सब्सक्रिप्शन में शामिल है। नया ऑफर खासतौर पर उन आम यूजर्स के लिए है जो टीवी और मोबाइल फोन पर वीडियो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म पर काफी समय बिताते हैं।
पिछले साल अगस्त में वीडियो प्लेटफॉर्म ने YouTube Premium सब्सक्रिप्शन की कीमत भारत में बढ़ा दी थी। फिलहाल, यूट्यूब के Monthly Student Plan की कीमत 89 रुपये है और इंडिविजुअल प्लान का दाम 149 रुपये है। जबकि फैमिली प्लान की कीमत 299 रुपये है।
