Reliance Jio Network Outage in India: देशभर में जियो यूजर्स को नेटवर्क में समस्या का सामना करना पड़ रहा है। आज (17 सितंबर 2024) को बहुत सारे यूजर्स अपने मोबाइल फोन में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं और इसकी वजह जियो के नेटवर्क में आई खामी है। वेबसाइट डाउन होने की शिकायतों को ट्रैक करने वाली साइट DownDetelctor के मुताबिक, जियो यूजर्स से अब तक नेटवर्क ठप होने की 10,367 शिकायतें मिल चुकी हैं। आज दोपहर करीब 12 बजकर 18 मिनट से जियो नेटवर्क ठप (Jio Network Outage) होने की शिकायतें यूजर्स से मिलनी शुरू हुईं।
X (Twitter) पर कुछ यूजर्स की पोस्ट के मुताबिक, जियो सिम (Jio Sim ) और जियो फाइबर (Jio Fiber) दोनों में नेटवर्क की समस्या हो रही है। शिकायत करने वाले अधिकतर यूजर्स मुंबई के हैं और उनका कहना है कि करीब डेढ़-2 घंटे से उन्हें जियो नेटवर्क पर दिक्कत हो रही है। इन पोस्ट में जियो नेटवर्क में आई खामी का कारण और सही होने के अपडेट भी पूछे गए हैं।
Downdetector के मुताबिक, 67 प्रतिशत यूजर्स ने सिग्नल ना होने (No Signal) और 30 प्रतिशत ने मोबाइल इंटरनेट में खामी की शिकायत की। वहीं 14 प्रतिशत यूजर्स ने जियो फाइबर में समस्या होने की शिकायत की है।
बता दें कि अभी तक जियो की तरफ से नेटवर्क में खामी के कारण को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।