Jio launches 5 new prepaid recharge plans: Reliance Jio ने पांच नए रिचार्ज प्लान लॉन्च किए हैं, जो अनलिमिटेड कॉल, डाटा के साथ आते हैं। यह रिचार्ज उन लोगों के लिए उपयोगी साबित होंगे, जो एक्सट्रा डाटा के लिए अलग से रिचार्ज नहीं कराते हैं। इन नए रिचार्ज प्लान में डेली डाटा सीमा को समाप्त कर दिया है।
रिलायंस जियो के नए रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, डेली 100 SMS और जियो एप्स का मुफ्त एक्सेस मिलेगा, जिसमें JioTV, JioCinema, JioNews ऐप्स शामिल हैं। नए प्लान में सबसे सस्ता प्लान 127 रुपये का है, जो कुल 12 जीबी डाटा और 15 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। यह नए रिचार्ज, माय जियो में रिचार्ज सेक्शन में नो डेली लिमिट के सेक्शन में देखे जा सकते हैं।
रिलायंस जियो ने 247 रुपये का भी रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है, जिसमें कुल 25 जीबी डाटा मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिनों की है। इसमें अनलिमिटेड कॉल, डेली 100 SMS मिलते हैं।
जियो का एक 447 रुपये का भी प्लान पेश किया गया है, जिसमें 60 दिन की वैलिडिटी के साथ 50 जीबी डाटा मिलता है। इसमें अनलिमिटेड कॉल और डेली 100 SMS मिलते हैं।
रिलायंस जियो का एक 597 रुपये का भी प्लान सामने आया है, जो 75 जीबी डाटा के साथ आता है और इसमें 90 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इसमें अनलिमिटेड कॉल व 100 SMS मिलते हैं।
रिलायंस जियो का पांचवा प्लान 2,397 रुपये का है और नए प्लान में सबसे महंगा प्लान है। इसमें कुल 365 जीबी डाटा मिलता है और इसकी वैलिडिटी भी 365 दिनों की है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल व डेली 100 SMS मिलते हैं। इन सभी नए रिचार्ज को माय जियो ऐप के ‘No Daily Limit’ सेक्शन में देखे जा सकते हैं।