Reliance Jio ने अपने 5G यूजर्स को बनाए रखने के इरादे से नया रिचार्ज लॉन्च किया है। कंपनी का इरादा इस प्लान के साथ अपने ग्राहकों को हाई-स्पीड जियो एयरफाइबर (Jio AirFiber) सर्विस की तरफ लुभाना है। ऑनलाइन रिपोर्ट्स के मुताबिक, नई स्कीम के तहत जियो ग्राहक 1,111 रुपये में Jio AirFiber कनेक्शन बुक कर सकते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 50 दिन है। जियो आमतौर पर 3, 6 और 12 महीन की वैलिडिटी वाले एयरफाइबर प्लान ऑफर करती है।

1,111 रुपये वाले प्लान की बात करें तो ग्राहकों को इसकी कीमत 750 रुपये प्रति माह से कम पड़ेगी यानी जो लोग इंटरनेट एक्सपीरियंस को अपग्रेड करने की सोच रहे हैं तो यह एक किफायती ऑप्शन है। इसके अलावा खबर है कि जियो इस प्लान को लेने पर ग्राहकों के लिए 1000 रुपये की इंस्टॉलेशन फीस भी माफ कर रही है। बता दें कि फिलहाल यह खबर लिखे जाने तक जियो ने अपने ऐप या वेबसाइट पर इस तरह के किसी ऑफर की जानकारी नहीं दी है।

Google Maps करते हैं इस्तेमाल तो जान लें ये काम की बात, Location History को लेकर आया है बड़ा अपडेट

इसके अलावा, Telecom Talk की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जियो 5जी यूजर्स को एक टेक्स्ट मैसेज भेजकर नोटिफिकेशन भी भेजा जा रहा है।

जियो एयर फाइबर क्या है: What is Jio AirFiber

आपको बता दें कि जियोएयरफाइबर एक फिक्स्ड-वायरलेस एक्सेस (FWA) सर्विस है जो भारत में ब्रॉडबैंड सर्विसेज को ट्रांसफॉर्म कर रही है। जियो के स्टैंडअलोन 5G नेटवर्क और एडवांस्ड पॉइन्ट-टू-मल्टीपॉइन्ट डिप्लॉयमेंट का इस्तेमाल करके, इस सर्विस को फास्ट और बिना रुके देशभर के घरों में इंटरनेट पहुंचाने के इरादे से डिजाइन किया गया है।

महीनेभर की वैलिडिटी वाले सबसे बेस्ट रिचार्ज प्लान, Jio vs Airtel vs BSNL vs Vi में कौन दे रहा सबसे ज्यादा फायदा

30 जून 2024 को खत्म हुई तिमाही की एक रिपोर्ट में रिलायंस जियो ने 1.1 मिलियन नए होम कनेक्शन जोड़े जाने की बात कही। जियो का लक्ष्य हर महीने 1 मिलियन नए होम कनेक्शन जोड़ने का है।

लुभावने ऑफर्स के साथ जियो अपनी जियोएयरफाइबर सर्विस को लगातार प्रमोट कर रही है। अगस्त में जियो ने अपने ग्राहकों के लिए 3,599 रुपये वाला नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया था। इस प्लान में 2.5 जीबी डेटा पूरे साल के लिए ऑफर किया जाता है। और बुकिंग फीस सिर्फ 50 रुपये है जो रिफंडेबल है। इससे पहले भी प्रमोशन कैंपेन के तहत कंपनी ने 3, 6 और 12 महीने के प्लान के लिए 1000 रुपये इंस्टॉलेशन फीस हटा दी थी।

जियो एयरफाइबर प्लान: Jio AirFiber plans

जियो एयरफाइबर प्लान की कीमत 599 रुपये प्रति माह से शुरू होती है। और इनमें 30Mbps से लेकर 1Gbps तक की स्पीड से डेटा ऑफर किया जाता है। हर प्लान में डेटा खर्च के लिए 1000GB की लिमिट है। और यूजर्स अतिरिक्त डेटा पैक खरीदकर डेटा लिमिट को बढ़ा सकते हैं। जियो एयरफाइबर के कई प्लान में Netflix और Amazon Prime का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

क्या आपको पता है कि गूगल ने ईमेल भेजकर यूजर्स को चेतावनी देनी शुरू कर दी है कि लोकेशन हिस्ट्री डिलीट हनो से पहले उचित एक्शन जरूर ले लें। गौर करने वाली बात है कि गूगल मैप्स की लोकेशन हिस्ट्री को डिलीट करने से जुड़े ईमेल को अभी भी भेजा जा रहा है, इसलिए हो सकता है कि आपके लिए डेडलाइन, दूसरे यूजर्स से अलग हो। पढ़ें पूरी खबर