रिलायंस जियो ने दिवाली पर कई धामाकेदार किफायती प्लान पेश किए हैं। ये प्लान कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर लिस्टेड भी कर दिए हैं। जिनमें से आप अपनी जरूरत के मुताबिक प्लान का चुनाव करके अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग का फायदा उठा सकते हैं। रिलायंस जियो के सबसे किफायती प्लान की बात करें तो ये 152 रुपये का है जिसमें आपको 28 दिन तक रोज 2 जीबी डेटा मिलेगा साथ ही इस प्लान में आपको कई दूसरे फायदें भी मिलेंगे। आइए जानते है रिलायंस जियो के सभी प्लान के बारे में….
रिलायंस जियो के 152 रुपये के प्लान में फायदा – जियो का ये प्लान Jio Phone Data Add On प्लान है। जिसका यूजर्स जियोफोन में अतिरिक्त डेटा के लिए यूज कर सकते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी की बात करें तो आपको इसमें 28 दिनों तक 2 जीबी डेटा रोज मिलेगा। जो कि कुल 56 जीबी होता है। वहीं इस प्लान में कंपनी की ओर से SMS, फ्री कॉलिंग जैसी सुविधाएं नहीं मिलेगी। ये प्लान केवल उन्हीं यूजर्स के लिए फायदें का सौदा रहेगा जिन्होंने पहले से कोई प्लान सलेक्ट किया है और उनका रोज यूज होने वाला डेटा कम पड़ता है।
JioPhone के दूसरे प्लान – जियो ने 152 रुपये के प्लान की तरह ही 22 रुपये, 52 रुपये, 72 रुपये और 102 रुपये के JioPhone Data Add On प्लान पेश किए हैं। इन प्लान की वैलिडिटी भी कंपनी की ओर से 28 दिनों तक है। जिसमें 22 रुपये के प्लान में कुल 2 जीबी डेटा, 52 रुपये के प्लान में 6 जीबी डेटा और 72 रुपये के प्लान में 0.5 जीबी डेटा रोज मिलेगा। इसके साथ ही 102 रुपये के प्लान में रोज 1 जीबी डेटा 28 दिनों तक मिलेगा।
इन प्लान में उठा सकेंगे JioCinema और Jio TV का फायदा – अगर आप जियो के 152, 72, 52 और 102 रुपये का प्लान यूज करते हैं। तो आपको कंपनी की ओर से JioCinema, JioTV और JioCloud जैसे ऐप्स को यूज करने का मौका भी मिलेगा।
Jio ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन – Jio ने हाल ही में देश में बहुप्रतीक्षित Jio Phone Next लॉन्च किया है। जिसमें 5.45-इंच HD+ 720×1440 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास एंटी-फिंगरप्रिंट कोटिंग के साथ स्क्रीन मिलेगी। इस स्मार्टफोन में रियर साइड में 13MP का स्नैपर और सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फ्रंट में 8MP का शूटर है। अगर कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4G, डुअल-सिम, ब्लूटूथ 4.1, एक माइक्रो-यूएसबी पोर्ट, 3.5 मिमी ऑडियो जैक और वाई-फाई मिलेगा। Jio Phone नेक्स्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 215 SoC द्वारा संचालित है जिसमें 2GB रैम और 32GB नेटिव स्टोरेज दी गई है। इसके साथ ही माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसकी मैमोरी को 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं इसकी कीमत की बात करें तो Jio Phone Next को आप केवल 6,499 रुपये में खरीद सकते हैं।