फेस्टिवल ऑफर समाप्त होने के बाद भी अगर आप कम दाम में स्मार्टफोन लेने की योजना बना रहे हैं तो यहां आपको जानकारी दी जाएगी कि आप कैसे रियलमी के 8 जीबी रैम वाले स्मार्टफोन को 15,000 रुपये से अधिक डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। वहीं मोटोरोला के लॉन्च होने वाले EdgeX के स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी दी जाएगी। हालाकि कंपनी ने इस फोन में ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है लेकिन माना जा रहा है कि यह फोन 108MP कैमरे के साथ भारत में लॉन्च की जा सकती है।
ऐसा हो सकता है फोन
स्मार्टफोन कंपनी Motorola Edge 20 Pro और Motorola Edge 20 को हाल ही लॉन्च किया जा चुका है। मोटोरोला एज 20 प्रो की कीमत 36,999 रुपये से शुरू होती है, जबकि मोटोरोला एज 20 की कीमत 29,999 रुपये से शुरू होती है। मोटोरोला एज 20 प्रो में 6.7 इंच का फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले 144hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट के साथ आता है। स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 SoC द्वारा संचालित है जिसमें 12GB तक रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज है। इसमें रियर कैमरा 108 एमपी है, बैटरी की बात करें तो इसमें 4,520mAh की बैटरी दी गइै है। और ऐसा ही अनुमान Motorola Edge X में होने वाला है। यह एक फ्लैगशिस डिवाइस होगा।
realme GT NEO 2
रियलमी के इन नए लॉन्चिंग फोन में आपको 8 GB RAM व 128 GB स्टोरेज दिया जाता है। इस फोन में आपका डिस्प्ले साइज 16.81 cm या 6.62 inch Full HD+ के साथ आता है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा 64MP + 8MP + 2MP दिया जाता है जबकि फ्रंट कैमरा आपको 16MP का दिया जाता है। इस फोन में आपको 5000 mAh की बैटरी दी जाती है, जो Qualcomm Snapdragon 870 द्वारा संचालित है।
15,000 से अधिक का डिस्काउंट
realme GT NEO 2 पर 15,000 रुपये से अधिक डिस्काउंट पाने के लिए आपको फ्लिपकार्ट पर एक्सचेंज ऑफर वाले सेक्शन में जाना होगा। यहां पर 8GB RAM वाले वेरियंट पर 15,000 की छूट दी जा रही है। इसके बाद आप चाहे तो एक्सिस बैंक के डेबिट कार्ड का प्रयोग कर पांच फीसद की और छूट ले सकते हैं।