टेलीकॉम की दुनिया में उथल-पुथल मचाने वाली रिलायंस जियो एक और प्लान के साथ इंटरनेट डेटा के क्षेत्र में धमाल मचाने की तैयारी में है। रिलायंस जियो सितंबर 2016 से ही जियो फाइबर फिक्स्ड लाइन ब्रॉडबैंड सर्विसेज का परीक्षण कर रही है। इसके जरिये उपभोक्ताओं को 1,000 रुपये से भी कम में 100Mbps की स्पीड से ब्रॉडबैंड सुविधा मुहैया कराई जाएगी। कुछ यूजरों को प्रीव्यू प्लान के तहत जियो फाइबर की सुविधा दी जा रही है, लेकिन टेलीकॉम कंपनी अब 1,000 रुपये से भी कम के मासिक रेंटल पर प्रत्येक उपभोक्ता के लिए इसे उपलब्ध कराने वाली है। इसके तहत अनलिमिटेड वॉयस और वीडियो कॉल की सुविधा दी जाएगी। ‘मिंट’ के अनुसार, जियो फाइबर का कनेक्शन लेने वाले यूजर जियो टीवी ऐप का भी लुत्फ उठा सकेंगे। रिलायंस जियो की ओर से जियो फाइबर के लिए अभी तक टैरिफ प्लान की घोषणा नहीं की गई है। बता दें कि रिलायंस जियो की प्रतिद्वंद्वी कंपनी भारती एयरटेल ने अप्रैल में 2,199 रुपये के मासिक रेंटल पर 300Mbps की स्पीड के साथ ब्रॉडबैंड प्लान लाने का ऐलान किया था। एयरटेल ने इसके अलावा 100Mbps की स्पीड के साथ 1,099 रुपये के मासिक रेंटल पर ब्रॉडबैंड प्लान भी लाया है।
जियो फाइबर अभी भी नई दिल्ली, अहमदाबाद, चेन्नई, मुंबई और जामनगर में टेस्टिंग के दौर से गुजर रहा है। इन पांचों शहरों के उपभोक्ता 100Mbps की स्पीड के साथ अनलिमिटेड इंटरनेट डेटा का लाभ उठा रहे हैं। हालांकि, इसके लिए 4,500 रुपये सिक्योरिटी के तौर पर जमा कराना पड़ता है। मई के शुरुआत में ऐसी रिपोर्ट सामने आई थी कि जियो फाइबर द्वारा 4,500 के रिफंडेबल सिक्योरिटी डिपोजिट पर 1.1 टेराबाइट इंटरनेट डेटा मुफ्त देने वाली है। बता दें कि टेलीकॉम सेक्टर में उथल-पुथल मचाने वाली रिलायंस जियो के अब तक 18 करोड़ से ज्यादा ग्राहक हो चुके हैं। कंपनी ने वर्ष 2018 के पहली तिमाही में ढाई करोड़ से ज्याद नए ग्राहकों को जोड़ने का दावा किया है। रिलायंस जियो एयरटेल, आइडिया और वोडाफोन जैसी दिग्गज टेलीकॉम कंपनियों को लगातार चुनौती दे रही है। रिलायंस जियो के बाजार में आने के बाद आइडिया और वोडाफोन ने विलय का फैसला लिया था। विशेषज्ञों का मानना है कि जियो फाइबर के पूरी तरह से अमल में आने के बाद टेलीकॉम सेक्टर में इंटरनेट डेटा को लेकर चल रही प्राइस वॉर और तेज हो सकती है।