Jio Fiber Plans, Jio Fiber Broadband Plans: Reliance Jio ने हाल ही में अपने जियो फाइबर यूज़र्स के लिए 351 रुपये और 199 रुपये वाले दो नए ब्रॉडबैंड प्लान उतारे थे। लेकिन अब रिलायंस जियो ने अपने 199 रुपये वाले टॉप-अप ब्रॉडबैंड प्लान में ज्यादा डेटा बेनिफिट्स देने के लिए प्लान में बदलाव किया है। आइए आपको Jio Fiber Plan में हुए बदलाव के बारे में विस्तार से जानकारी मुहैया कराते हैं।

199 Jio Fiber Broadband Plan: याद करा दें कि पहले इस टॉप-अप प्लान के साथ 100Mbps की डाउनलोड स्पीड के साथ 100GB डेटा दिया जाता था। लेकिन अब प्लान में बदलाव के बाद जियो फाइबर यूज़र को 1TB डेटा दिया जाएगा। बता दें कि इस Jio Fiber प्लान की वैधता 7 दिनों की है।

टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के अनुसार, गौर करने वाली बात यह है कि यह टॉप-अप ब्रॉडबैंड प्लान है। इसका मतलब यदि आपके मौजूदा एक्टिव प्लान में डेटा लिमिट खत्म हो गई है तो आप इस टॉप-अप ब्रॉडबैंड प्लान से रीचार्ज कर सकते हैं।

351 Jio Fiber Plan: जियो फाइबर के 351 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान के साथ 50Mbps की स्पीड के साथ 50GB डेटा प्रति माह दिया जाता है। इसके अलावा अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की भी सुविधा मिलती है। डेटा लिमिट समाप्त होने के बाद इंटरनेट की स्पीड को घटाकर 1 एमबी प्रति सेकेंड कर दिया जाएगा।

Reliance Jio 2020 Happy New Year Offer: रिलायंस जियो ने हाल ही में स्मार्टफोन और Jio Phone यूज़र्स के लिए 2020 हैप्पी न्यू ईयर ऑफर को उतारा था। यह Jio Plan कंपनी की वेबसाइट और ऐप पर उपलब्ध है। इस Jio Offer के बारे में अधिक जानकारी के लिए हमारी रिलायंस जियो ऑफर वाली खबर को पढ़ें।