Jio Fiber Migration Plan: रिलायंस जियो अपने जियो फाइबर यूज़र्स के लिए माइग्रेशन प्लान लेकर आई है। Reliance Jio का यह प्लान जियो फाइबर के उन यूज़र्स के लिए है जो प्रीव्यू ऑफर का हिस्सा हैं। Jio Migration Plan के साथ जियो फाइबर यूज़र्स को 50 जीबी हाई-स्पीड डेटा भी दिया जा रहा है। आइए अब आपको जियो फाइबर माइग्रेशन प्लान के बारे में अधिक जानकारी मुहैया कराते हैं।
यह Jio Fiber Plan सातों दिनों तक वैध रहेगा, इसका मतलब 7 दिनों के बाद जियो फाइबर प्रीव्यू ऑफर यूज़र्स को या तो पैड प्लान लेना होगा या फिर उनकी Jio फाइबर की सर्विस बंद हो जाएंगी। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि जियो फाइबर माइग्रेशन प्लान के अंतर्गत Jio Fiber यूज़र्स को 100 एमबी प्रति सेकेंड की स्पीड से 50जीबी डेटा मिलेगा, इसकी वैधता सात दिनों की होगी।
50 जीबी डेटा लिमिट समाप्त होने के बाद डेटा स्पीड घटकर 1 एमबी प्रति सेकेंड कर दी जाएगी। जियो फाइबर प्रीव्यू ऑफर वाले यूज़र्स को माइग्रेशन प्लान के लिए अलग से कोई भी पैसे नहीं देने हैं। टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट में इस बात का जिक्र है Jio Fiber Migration Plan के दौरान यदि यूज़र पैड प्लान से रीचार्ज कर लेते हैं तो पैड प्लान तुरंत एक्टिवेट हो जाएगा। याद करा दें कि सितंबर माह में रिलायंस जियो ने इस बात की घोषणा की थी कि प्रीव्यू ऑफर पर मौजूद यूज़र्स को पैड प्लान में माइग्रेट किया जाएगा।
Jio Fiber Plans: जियो फाइबर पैड प्लान की बात करें तो 699 रुपये वाले ब्रॉन्ज प्लान में 100 एमबी प्रति सेकेंड की स्पीड से 150 जीबी हाई-स्पीड डेटा मिलेगा। अन्य Jio Fiber Broadband Plans की बात करें तो 849 रुपये वाला सिल्वर प्लान, 1,299 रुपये वाला गोल्ड प्लान, 2,499 रुपये वाला डायमंड प्लान, 3,999 रुपये वाला प्लेटिनम प्लान और 8,499 रुपये वाला टाइटेनियम प्लान भी है।