Reliance Jio GigaFiber Service: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने सोमवार को रिलायंस की 42वीं वार्षिक आमसभा (AGM) में Jio GigaFiber Plan की घोषणा की। जियो फाइबर सर्विस के तहत उपभोक्ताओं को हाई स्पीड इंटरनेट, टेलीफोन, टेलीविजन और फिल्म देखने की सुविधा भी मिलेगी। इसके साथ ही जियो फाइबर उक्त सेवाओं के अलावा घर की सुरक्षा, मल्टीप्लेयर गेमिंग, मल्टीपार्टी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, वर्चुअल शॉपिंग आदि की सुविधा भी देगा।
Jio Forever Plan में मुफ्त पा सकेंगे एचडी और 4K एलईडी टीवीः मुकेश अंबानी ने ऐलान किया कि जियो गीगा फाइबर सर्विस के तहत Jio Forever Plan नाम से एक वार्षिक प्लान पेश किया जाएगा। इस प्लान के तहत यूजर्स एक एचडी और 4k एलईडी टीवी और एक 4k सेट-टॉप बॉक्स मुफ्त पा सकेंगे। हालांकि इसके लिए क्या टर्म एंड कंडीशन लागू होंगी, इसे लेकर कंपनी ने कोई खुलासा नहीं किया है। ऐसे में जब 5 सितंबर को यह प्लान लॉन्च होगा, तभी इस बारे में विस्तार से जानकारी मिल सकेगी।
कंपनी ने फिलहाल इसे Jio Fiber Welcome Offer नाम दिया है। मुकेश अंबानी ने बताया कि यह प्लान देश के 1600 शहरों में 2 करोड़ घरों और 1.5 करोड़ बिजनेस एंटरप्राइजेज तक पहुंचेगा।
आजीवन मुफ्त कॉलिंग की सुविधा और मिलेगा हाई स्पीड इंटरनेटः जियो फाइबर सर्विस के तहत यूजर्स आगामी 5 सितंबर से इस योजना का लाभ उठा सकेंगे। इस सेवा के तहत जियो अपने यूजर्स को 100 एमबीपीएस से लेकर 1 जीबीपीएस की इंटरनेट स्पीड अपने उपभोक्ताओं को देगी।
इसके अलावा यूजर्स को इस प्लान के तहत आजीवन मुफ्त वॉयस कॉल की सुविधा भी मिलेगी। खास बात ये है कि मुफ्त कॉल किसी भी टेलीकॉम ऑपरेटर पर की जा सकेंगी। इसमें मोबाइल के साथ ही फिक्सड कॉलिंग की सुविधा भी शामिल है। इसके साथ ही इस प्लान में यूजर्स को इंटरनेशनल कॉलिंग की सुविधा भी कम दरों पर उपलब्ध रहेगी।
कीमतः रिलायंस के जियो फाइबर प्लान की कीमत की बात करें तो यह प्लान 700 रुपए से लेकर 10,000 रुपए प्रति महीना तक उपलब्ध होगा। यूजर्स अपनी जरुरत के हिसाब से प्लान चुन सकेंगे।
Postpaid Service Plan: जियो ने पोस्टपेड सर्विस प्लान्स की भी घोषणा की है। इस सेवा के तहत कंपनी एक डाटा प्लान उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराएगी। इस प्लान को परिवार के सभी लोग शेयर कर सकेंगे। इस प्लान में इंटरनेशनल कॉलिंग कम दरों और फोन अपग्रेड जैसी सुविधाएं मिलेंगी।
[bc_video video_id=”6071863554001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
जियो फाइबर प्लान OTT प्लान्स और सर्विस के साथ आएगा। इसकी मदद से यूजर्स रिलीज के पहले दिन ही पहले शो में कोई भी फिल्म देख सकेंगे। हालांकि कंपनी की इस सेवा का लाभ उठाने के लिए यूजर्स को अभी 2020 तक का इंतजार करना होगा।
इसके साथ ही जियो गीगा फाइबर प्लान के उपभोक्ताओं को 500 रुपए महीने की दर पर एक इंटरनेशनल कॉलिंग का प्लान भी उपलब्ध कराएगी, जिससे यूजर्स अमेरिका और कनाडा में अनलिमिटेड कॉल कर सकेंगे।