Jio Diwali Dhamaka offer: रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए लिमिटेड-टाइम ‘दिवाली धमाका’ ऑफर का ऐलान किया है। ‘Diwali Dhamaka’ ऑफर में जियो ग्राहकों को एक साल के लिए फ्री जियो एयरफाइबर सब्सक्रिप्शन (Free Jio AirFiber Subscription) ऑफर किया जा रहा है। आपको बताते हैं जियो दिवाली धमाका ऑफर की डिटेल…
बता दें कि फ्री मिल रहे जियो एयर फाइबर सब्सक्रिप्शन से कम से कम 7,188 रुपये का फायदा होगा। बता दें कि जियो एयरफाइबर के सबसे किफायती प्लान की कीमत 7188 रुपये है। जियो दिवाली धमाका ऑफर 19 सितंबर से 3 नवंबर के बीच रिचार्ज के लिए उपलब्ध होगा।
क्या है जियो दिवाली धमाका ऑफर और कैसे मिलेगा फायदा?
बता दें कि जियो दिवाली धमाका ऑफर नए और मौजूदा दोनों एयरफाइबर ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। नए यूजर्स को जियो एयरफाइबर के 12 महीने के रिचार्ज कूपन के लिए रिलायंस डिजिटल या MyJio स्टोर से कम से कम 20,000 रुपये की शॉपिंग करनी होगी। यूजर्स फ्री एयरफाइबर सब्सक्रिप्शन पाने के लिए स्मार्टफोन्स, स्मार्ट टीवी या दूसरे डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स या होम अप्लायंसेज खरीद सकते हैं।
वहीं मौजूदा जियो एयरफाइबर यूजर्स अगर स्पेश 2,222 रुपये वाला दिवाली रिचार्ज कराते हैं तो उन्हें भी 12 महीने की वैलिडिटी वाले एयरफाइबर रिचार्ज कूपन मुफ्त मिलेंगे।
Jio AirFiber के फ्री रिचार्ज कूपन नवंबर 2024 से अक्टूबर 2025 के बीच वैलिड होंगे। और इनसे नए व मौजूदा जियो एयरफाइबर यूजर्स को फायदा मिलेगा।
