JioCinema premium plans: IPL 2023 को इस बार OTT प्लैटफॉर्म Jio Cinema पर लाइव-स्ट्रीम किया जा रहा है। और हर दिन आईपीएल मैच के साथ जियो सिनेमा पर दर्शकों की संख्या नया रिकॉर्ड बना रही है। Viacom 18 के जियो सिनेमा को पहली बार IPL के स्ट्रीमिंग राइट्स (प्रसारण अधिकार) मिले हैं। इससे पहले के IPL सीजन को Disney+ Hotstar पर प्रसारित किया जा रहा था। जियो सिनेमा पर अभी तक आईपीएल फ्री देखा जा सकता है और इसके लिए किसी तरह का सब्सक्रिप्शन प्लान नहीं है। शायद यही वजह है कि जियो यूजर्स ने एक महीने में 10 अरब जीबी डेटा खर्च कर डाला। अभी तक आईं रिपोर्ट में पता चला था कि जियो सिनेमा को जल्द ही JioVoot के तौर पर रीब्रैंड कर दिया जाएगा। और सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत 99 रुपये होगी। अब एक नई टेस्ट वेबसाइट पर जियो सिनेमा के तीन प्लान का खुलासा हुआ है।

गौर करने वाली बात है कि रिलायंस जियो की तरफ से जियो सिनेमा के सब्सक्रिप्शन प्लान के बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने JioCinema Premium के प्लान और उनके दाम से जुड़ी जानकारी शेयर की है।

यूजर्स के मुताबिक, साइट पर दिख रहे टेक्स्ट में JioCinema Premium का जिक्र है। जबकि कोड में JioVoot ही दिख रहा है। हालांकि, इस कोड को बाद में बदला जा सकता है।

JioCinema Premium Plan

जियोसिनेमा के गोल्ड प्लान की कीमत 99 रुपये है जो 2 डिवाइस पर सपोर्ट करेगा। इस प्लान की वैलिडिटी 3 महीने होगी। बता दें कि इस प्लान की ओरिजिनल कीमत 299 रुपये है लेकन 67 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद इसका दाम 99 रुपये रह जाएगा।

इसके अलावा 1 दिन की वैलिडिटी वाला भी एक प्लान है जिसकी कीमत 2 रुपये है। बता दें कि 29 रुपये वाले प्लान पर 93 प्रतिशत की छूट के बाद दाम 2 रुपये रह जाएगा।

जियोसिनेमा यूजर्स चाहें तो 599 रुपये खर्च करके 12 महीने वाला टॉप-ऐंड प्लैटिनम प्लान ले पाएंगे। यह प्लान एक साथ 4 डिवाइस पर सपोर्ट करेगा। लाइव स्ट्रीम के अलावा इस प्लान में सारा कॉन्टेन्ट एड-फ्री होगा। इस प्लान की ओरिजिनल कीमत 1199 रुपये है लेकिन 50 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 599 रुपये रह जाएगी।

4K क्वॉलिटी में अनलिमिटेड कॉन्टेन्ट

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन तीनों प्लान में यूजर्स 4K क्वॉलिटी में किसी भी डिवाइस पर हर तरह के कॉन्टेन्ट को देख पाएंगे। वेबसाइट पर प्लान के लिए एक UPI पेमेंट मिलने की भी जानकारी है। पेमेंट करने पर यूजर्स Viacom Media Private Limited पर रीडायरेक्ट होंगे। इसके अलावा यूजर्स अपने टीवी पर सीधे ऐप से भी जियोसिनेमा को सब्सक्राइब कर पाएंगे।

कंपनी ने प्लान की टेस्टिंग करना शुरू कर दिया है। उम्मीद है कि प्लान के लॉन्च और JioVoot रीब्रैंडिंग से जुड़ी आधिकारिक जानकारी जल्द कंपनी द्वारा शेयर की जाएगी। बता दें कि जियोसिनेमा OTT प्लैटफॉर्म Viacom18 के अधीन है। IPL 2023 का फाइनल मैच 28 मई 2023 को है और इसके बाद जियो सिनेमा देखने के लिए यूजर्स को पैसे देने होंगे।