Jio Bharat phone Sale:Reliance Jio ने जुलाई 2023 में बजट दाम वाले Jio Bharat फोन को लॉन्च किया था। जियो भारत फोन को खासतौर पर उन भारतीय यूजर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है जो अभी भी 2G फीचर फोन इस्तेमाल कर रहे हैं। नए जियो भारत फोन को घरेलू मोबाइल कंपनी Karbonn Mobiles द्वारा मैन्युफैक्चर किया जाएगा। अभी तक जियो भारत फोन रिलायंस डिजिटल स्टोर और जियो के ऑफलाइन रिटेल पार्टनर स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध था। लेकिन अब जियो का यह फोन ई-कॉमर्स वेबसाइट ऐमजॉन इंडिया पर भी मिलेगा। जानिए जियो भारत फोन की कीमत, उपलब्धता और फीचर्स से जुड़ी सारी जानकारी।

यह फोन 28 अगस्त 2023 दोपहर 12 बजे से ऐमजॉन इंडिया पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। जियो के इस फोन को 999 रुपये में लॉन्च किया गया है। हैंडसेट अभी तक देशभर में 999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध था। ऐमजॉन इंडिया पर बनाए गए हैंडसेट के टीजर से पता चलता है कि जियोभारत फोन में आगे की तरफ Bharat जबकि पीछे की तरफ Karbonn ब्रैंडिंग मिलेगी। हालांकि, अभी तक ई-कॉमर्स साइट ने फोन पर किसी तरह के ऑफर्स मिलने की जानकारी नहीं दी है।

Jio Bharat फीचर्स

जियो भारत फोन एक टिपिकल फीचर फोन की तरह है जो फिजिकल कीपैड और क्लासिक ब्लैक कलर के साथ आता है। इस फोन में 1.77 इंच QVGA TFT डिस्प्ले दी गई है। यह फोन HD कॉलिंग, यूपीआई पेमेंट और Jio Cinema जैसी OTT सर्विसेज सपोर्ट करता है।

जियो भारत फोन में 1000mAh की रिमूवेबल बैटरी दी गई है जो सिंगल चार्ज में 24 घंटे तक चल सकती है। हैंडसेट में 3.5mm ऑडियो फोन जैक दिया गया है। इस फीचर फोन में तस्वीरें क्लिक करने के लिए 0.3 मेगापिक्सल रियर कैमरा भी है। इसके अलावा जियो ने इस बेसिक फोन में एक टॉर्च, एफएम रेडियो और माइक्रोएसडी कार्ड के साथ एक्सपेंडेबल स्टोरेज जैसे फीचर्स भी दिए हैं।

जियो के दूसरे फोन की तरह ही जियो भारत भी एक जियो सिम लॉक्ड फोन है जिसका मतलब है कि फोन को इस्तेमाल करने के लिए इसमें जियो सिम कार्ड डालना होगा। यह फोन 23 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है। जियो का यह फोन दो सीरीज- JioBharat V2 और JioBharat K1 Karbonn में उपलब्ध होगा। इन फोन में जियो ऐप्स पहले से इंस्टॉल आते हैं।

Jio Bharat फीचर फोन

Jio Bharat Phone के सबसे अहम फीचर्स में एक है इसमें 4G सपोर्ट का मिलना। जियो के मुताबिक, 4G कनेक्टिविटी के साथ हैंडसेट में क्रिस्टल क्लियर वॉइस कनेक्टिविटी मिलेगी।

जियो भारत रिचार्ज प्लान (Jio Bharat recharge plans)

जियो ने 123 रुपये की कीमत में एक्सक्लूसिव जियो भारत प्लान भी लॉन्च किया है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, 14 जीबी डेटा (0.5 जीबी डेटा प्रतिदिन) मिलता है। Jio का यह रिचार्ज प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है।

इसके अलावा जियो ने 1234 रुपये वाला ऐनुअल प्लान भी लॉन्च किया है। इस प्लान में 168GB कुल डेटा के साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग ऑफर की जाती है। यह रिचार्ज पैक एक साल की वैलिडिटी के साथ आता है।