Jio, Airtel और Vi (वोडाफोन आइडिया) अपने ग्राहकों को ढेरों रिचार्ज प्लान के ऑप्शन देते हैं लेकिन कई बार ज्यादा प्लान की वजह से कस्टमर कंफ्यूज हो जाते हैं। लेकिन आज हम आपको तीनों कंपनियों के ऐसे प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत 200 रुपये से कम है।
इन प्लान्स में Jio, Airtel और Vi की Sim इस्तेमाल करने वालों को अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा जैसी सुविधाएं मिलेंगी। ऐसे में अगर आप सस्ते प्लान की खोज रहे हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं, कुछ ऐसे ही प्लान्स के बारे में।
Jio prepaid plans under rs 200
जियो के वैसे तो 200 रुपये से कम में कई प्लान्स मौजूद हैं लेकिन हम आपको दो खास प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। दरअसल, Jio 149 रुपये और 199 रुपये के प्लान मुहैया करता है, जिसकी वैलिडिटी क्रमशः 24 दिन और 28 दिन मिलती है। जियो के 149 रुपये के प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ कुल 24 जीबी डेटा मिलता है, जो 1 जीबी प्रतिदिन है। साथ ही प्रतिदिन 100 एसएमएस और जियो एप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलता है।
Telecommunications कंपनी जियो के 199 रुपये के प्लान में प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा मिलता है और इसकी वैधता 28 दिन है। ऐसे में यूजर्स को पूरे महीने कुल 42जीबी डेटा मिलता है। सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 100 एसएमएस मिलते हैं। साथ ही जियो एप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलता है।
Airtel prepaid plans under rs 200
जियो की तुलना में एयरटेल 200 रुपये से कम में ज्यादा प्लान उपलब्ध कराती है। Airtel 200 रुपये से कम में तीन दमदार प्लान का विकल्प देती है, जिनकी कीमत 149 रुपये, 179 रुपये और 199 रुपये है। 149 रुपये वाले प्लान में 28 दिन की वैधता मिलती है। साथ ही कुल 2 जीबी डेटा, सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 एसएमएस मिलते है। महीने भर के लिए अमेजन प्राइम, फ्री हैलोट्यून्स, विंक म्यूजिक, और एयरटेल एक्सट्रीम का सब्सक्रिप्शन प्राप्त होता है।
Airtel के 179 रुपये के प्लान की वेलिडिटी 28 दिन है और इसमें कुल 2 जीबी डेटा मिलता है। साथ ही इसमें सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 एसएमएस मिलते है। इसके अलावा 30 दिन के लिए अमेजन प्राइम, फ्री हैलोट्यून्स और विंक म्यूजिक की सुविधा है।
Airtel के 199 रुपये वाले प्लान में 24 दिनों के लिए प्रतिदिन 1 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस दिए जाते हैं। इसके अलावा 30 दिन के लिए अमेजन प्राइम, फ्री हैलोट्यून्स, विंक म्यूजिक, और एयरटेल एक्सट्रीम का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
Vi prepaid plans under rs 200
एयरटेल की तरह ही वोडाफोन-आइडिया (Vi) भी तीन शानदार प्लान ऑफर करती है, जिनकी कीमत 148 रुपये, 149 रुपये और 199 रुपये है। 148 रुपये वाले प्लान की वेलिडिटी 18 दिन है, जिसमें प्रतिदिन 1जीबी इंटरनेट डाटा मिलता है। इसके अतिरिक्त अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 100 एसएमएस मिलते हैं।
Vi के 149 रुपये वाले प्लान में की वैलिडिटी 28 दिन है और इसमें कुल 3 जीबी डेटा मिलता है। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग, 300 एसएमएस और Vi Movies and TV का एक्सेस मिलता है। वहीं, 199 रुपये का प्रीपेड प्लान्स है, जिसकी वैधता 24 दिन की है। इस प्लान के तहत 1 जीबी डेटा, प्रतिदिन 100 एसएमएस, अनलिमिटेड कॉलिंग और Vi Movies & TV का इस्तेमाल करने को मिलता है।