भारत में करोड़ो लोग फोन इस्तेमाल करते हैं, जिनमें से कुछ फीचर फोन तो कुछ स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं। इनमें से अधिकतर प्रीपेड यूजर्स बजट रिचार्ज प्लान का इस्तेमाल करते हैं। इसलिए आज हम आपको जियो, एयरटेल और Vi के 200 रुपये से कम कीमत में आने वाले रिचार्ज के बारे में बताने जा रहे हैं।

200 रुपये से में कम में वैसे तो कई प्लान मौजूद हैं, लेकिन आज हम आपको 28 दिन और 24 दिन की वैलिडिटी प्लान के बारे में ही बताएंगे। साथ ही इनमें अनलिमिटेड कॉल और इंटरनेट डाटा मिलता है। आइये विस्तार से जानते हैं, सभी प्लान के बारे में।

Jio recharge plan under 200

रिलायंस जियो के 200 रुपये से कम कीमत में आने वाले कई रिचार्ज प्लान मौजूद हैं, लेकिन आज हम आपको 24 दिन और 28 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं। 199 रुपये के रिचार्ज प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है, जबकि डेली 1.5 जीबी डाटा मिलता है। इसमें अनलिमिटेड कॉल और डेली 100 SMS भी मिलते हैं।

जियो में एक 149 रुपये का भी रिचार्ज प्लान मौजूद हैं, जिसकी वैलिडिटी 24 दिनों की है। इस प्लान के तहत यूजर्स को डेली 1 जीबी डाटा मिलता है। साथ ही इसमें अनलिमिटेड कॉल और डेली 100SMS मिलते हैं।]

airtel recharge plan under 200

एयरटेल के 200 रुपये से कम में 199 रुपये वाला प्रीपेड प्लान है। इस प्लान की वैलिडिटी 24 दिनो की है। इस प्लान के तहत यूजर्स को डेली 1GB इंटरनेट डाटा मिलता है। साथ ही इसमें अनलिमिटेड कॉल और डेली 100SMS मिलते हैं। इस प्लान में Hellotunes, Wynk Music फ्री एडिशन और Amazon Prime मोबाइल एडिशन के फ्री ट्रायल मिलता है। रिलायंस जियो की तरह एयरटेल भी 149 रुपये का रिचार्ज प्लान देता है, लेकिन उसमें 24 दिन की वैलिडिटी के साथ सिर्फ 2 जीबी डाटा मिलता है।

Vi Prepaid Plans Under 200 Rupees

वोडाफोन आइडिया (Vi) भी 200 रुपये से कम में अच्छे रिचार्ज प्लान देता है। Vi का एक 199 रुपये वाला प्लान है। इसमें यूजर्स को 24 दिन की वैलिडिटी के साथ डेली 1GB डेटा और 100 SMS मिलते हैं। इसके साथ ही यूजर्स को Vi Movies और Vi TV का फ्री ऐक्सेस मिलता है