इंडियन मोबाइल कांग्रेस (IMC 2025) के पहले दिन जियो ने AI Classroom नाम से नए प्लेटफॉर्म को लॉन्च कर दिया। जियो का मकसद भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को आम लोगों तक पहुंचाने का है। बता दें कि देश के सबसे रईस शख्स मुकेश अंबानी ने कुछ समय पहले रिलायंस इंडस्ट्री की AGM में ‘AI फॉर एवरीवन’ की वकालत की थी। और अब कुछ ही महीनों में जियो ने एआई क्लासरूम फाउंडेशन कोर्स लॉन्च कर दिया है।
कंपनी के मुताबिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में देश को सुपरपावर बनाने के मिशन को आगे बढ़ाने के लिए जियोपीसी (JioPC) और जियो इंस्टीट्यूट (Jio Institute) मिलकर AI क्लासरूम शुरू कर रहे हैं। पर्सनल कंप्यूटर, डेस्कटॉप या लैपटॉप इस्तेमाल करने वाला कोई भी व्यक्ति इस कोर्स को कर सकता है। लेकिन सर्टिफिकेशन केवल जियोपीसी (Jio PC) का इस्तेमाल कर कोर्स करने वालों को ही मिलेगा। अन्य को कंप्लीशन बैज से नवाजा जाएगा। कोर्स को https://www.jio.com/ai-classroom के जरिए एक्सेस किया जा सकता है।
घर के हर कोने में सुपरफास्ट Wi-Fi! बस खर्च करने होंगे 99 रुपये, वाई-फाई कवरेज की अब नो टेंशन
एआई क्लासरूम कोर्स में शिक्षार्थियों को कई एआई टूल्स को सीखने समझने का मौका मिलेगा। कोर्स से विद्यार्थियों को एआई के फंडामेंटल को समझने, अपनी जानकारी और स्टडीज को ऑर्गेनाइज़ करने, डिजाइन्स, स्टोरीज और प्रेजेंटेशन बनाने के साथ समस्याओं के समाधान में एआई का इस्तेमाल करने का अवसर मिलेगा।
WhatsApp Photo Scam: एक फोटो खोलते ही उड़ सकते हैं बैंक अकाउंट से पैसे, ठगी के इस तरीके से बचकर रहें
लॉन्च के मौके पर रिलायंस जियो के प्रवक्ता ने कहा: “हम मानते हैं कि तकनीक की असली ताकत हर व्यक्ति को सशक्त बनाने की क्षमता में निहित है। जियो एआई क्लासरूम के लॉन्च के साथ हम युवा छात्रों को एआई के लिए तैयार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठा रहे हैं। यह पहल स्कूली बच्चों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से परिचित कराएगी। हम जियोपीसी और जियो इंस्टीट्यूट की सुलभता और शैक्षणिक उत्कृष्टता का एआई की शिक्षा में इस्तेमाल करने को प्रतिबद्ध हैं। यह पहल एआई शिक्षा को सभी के लिए उपलब्ध कराएगी और यह सुनिश्चित करेगी कि एआई क्रांति में कोई भी पीछे न छूट जाए।“
जियोपीसी यूजर्स होम स्क्रीन पर डेस्कटॉप शॉर्टकट के जरिए कोर्स तक पहुंच सकते हैं। यह कोर्स मोबाइल पर काम नहीं करेगा। जियोपीसी से कोर्स करने वालों को एडवांस एआई टूल्स तक पहुंच मिलेगी। साथ ही कोर्स पूरा करने पर जियो इंस्टीट्यूट से एक प्रमाणपत्र भी मिलेगा।