Reliance Jio True 5G Services launched in Gujarat: Reliance Jio ने गुजरात के सभी 33 जिला मुख्यालयों (HeadQuarter) में बीटा फेज के तहत 5G सेवाएं (5G Services) उपलब्ध करा दी हैं। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। रिलायंस जियो के मुताबिक, गुजरात (Gujarat) ऐसा पहला राज्य बन गया है जिसके सभी जिला मुख्यालयों में 5G सेवा शुरू हो चुकी है। गौर करने वाली बात है कि गुजरात में 5 दिसंबर को चुनाव होना है और उससे पहले राज्य की जनता को जियो ने बड़ा तोहफा दे दिया है।
कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘आज जियो ने गुजरात के सभी 33 जिला मुख्यालयों में True 5G सेवा शुरू कर दी है जिसके साथ ही गुजरात देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जहां के 100 फीसदी जिला मुख्यालयों में जियो का ट्रू 5जी कवरेज है। गुजरात महत्वपूर्ण स्थान रखता है क्योंकि यह रिलायंस की जन्मभूमि है।’
Education For All है जियो की नई पहल
जियो अपने यूजर्स को 5G सेवा देने के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं ले रही है। राज्य में इस सेवा की शुरुआत कंपनी की ‘ट्रू-5जी’ पहल से हुई है जिसका नाम है ‘एजुकेशन फॉर ऑल’।
इस पहल के तहत रिलायंस फाउंडेशन और Reliance Jio मिलकर गुजरात के 100 स्कूलों का डिजिटलीकरण करेंगे। रिलायंस जियो इन्फोकॉम के चेयरमैन आकाश एम अंबानी ने एक बयान में कहा, ‘हमें यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि गुजरात ऐसा पहला राज्य बन गया है जहां के 100 फीसदी जिला मुख्यालय हमारे ट्रू 5जी नेटवर्क से जुड़े हैं। हम इस टेक्नोलॉजी की वास्तविक ताकत का प्रदर्शन करना चाहते हैं और यह दिखाना चाहते हैं कि किस तरह यह अरबों लोगों की जिंदगियों को प्रभावित करती है।’
स्टैंडअलोन 5G टेक्नोलॉजी
रिलायंस जियो अब डाउनलोड और अपलोड स्पीड के लिए असीमित डेटा के साथ बेहतर 5जी टेस्टिंग एक्सपीरियंस ऑफर करती है। जियो देश में स्टैंडअलोन (SA) 5G टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रही है और कंपनी का दावा है कि इसके साथ नॉन-स्टैंडअलोन (NSA) टेक्नोलॉजी की तुलना में ज्यादा डेटा ट्रांसफर स्पीड और कम लैटेंसी मिलेगी। बता दें कि जियो को छोड़कर बाकी टेलिकॉम कंपनियां फिलहाल देश में नॉन-स्टैंडअलोन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रही है।