Jio 598 Plan vs Jio 599 Plan: टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio ने बहुत ही कम समय में मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। जियो के पास कई प्रीपेड व पोस्टपेड प्लान्स मौजूद हैं। आप भी अगर Jio Prepaid यूज़र हैं तो आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की हम आज जियो के 598 रुपये और जियो के 599 रुपये वाले प्लान्स के बारे में बात करेंगे की आखिर इन दोनों रीचार्ज प्लान्स में अंतर क्या है?

Reliance Jio Prepaid: Jio 598 Plan: 598 रुपये वाले रिलायंस जियो प्लान के साथ हर रोज 2GB हाई-स्पीड डेटा ऑफर किया जाता है। डेटा लिमिट समाप्त होने पर स्पीड घटकर 64Kbps हो जाएगी। डेटा के अलावा जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉल और अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 2000 मिनट्स मिलेंगे। इस प्लान में प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा भी मिलती है।

वैलिडिटी और अन्य बेनिफिट्स

कॉलिंग, डेटा और एसएमएस के अलावा IPL 2020 Matches देखने के लिए इस प्लान में यूज़र्स को Disney+ Hotstar VIP का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है।

Jio Cinema समेत अन्य जियो ऐप्स का भी फ्री एक्सेस मिलेगा। बता दें की ये जियो प्लान 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ उतारा गया है, इसका मतलब इस प्लान में कुल 112GB डेटा दिया जाता है।

Reliance Jio Plans: Jio 599 Plan

599 रुपये वाले इस प्रीपेड प्लान के साथ 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। बता दें की इस प्लान के साथ प्रतिदिन 2 जीबी डेटा मिलता है, इसका मतलब इस प्लान में आपको कुल 168GB डेटा मिलेगा।

ये भी पढ़ें- Yamaha के एक्सेसरीज़ और अपैरल्स अब खरीदें ऑनलाइन, नहीं होगी शोरूम जाने की जरूरत

जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग और अन्य नेटवर्क पर कॉल के लिए 3000 मिनट्स मिलेंगे। साथ ही हर रोज 100 एसएमएस की सुविधा भी है। Jio Cinema समेत अन्य जियो ऐप्स का फ्री एक्सेस मिलेगा।

ये भी पढ़ें- Apple One सर्विस भारत में लॉन्च, 195 रुपये में एप्पल म्यूज़िक समेत मिलेंगी ढेरों सेवाएं, जानें जरूरी डिटेल्स

अंतर

जियो के 598 रुपये और 599 रुपये वाले प्लान के बीच मुख्य अंतर यह है की 1 रुपये अधिक खर्च कर आपको 28 दिनों की एक्सट्रा वैलिडिटी के साथ 1000 मिनट्स तो अतिरिक्त मिलते हैं लेकिन 598 रुपये वाला प्लान एक साल के लिए Disney Plus Hotstar VIP का फ्री एक्सेस प्रदान करता है।