Reliance Jio, Jio Recharge, Jio Hotstar Offer: टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो अपने यूजर्स के एंटरटेंमेंट के लिए उन्हें रीचार्ज प्लान्स और कुछ डेटा पैक्स के साथ 1 साल का मुफ्त Disney+ Hotstar VIP सब्सक्रिप्शन मुहैया करा रही है। इतना ही नहीं, इन प्लान्स के साथ लंबी वैलिडिटी और अच्छा खासा डेटा भी दिया जा रहा है। आइए आपको बताते हैं इन जियो प्लान्स के बारे में विस्तार से। साथ ही आपको इस बात के बारे में भी बताएंगे की कैसे आप Disney Plus Hotstar VIP को एक्टिवेट कर सकते हैं।
Reliance Jio 4G Data Vouchers: Jio 612 Plan Details
612 रुपये वाले डेटा वाउचर के साथ यूजर को मौजूदा प्लान जितनी ही वैलिडिटी मिलती है। 72GB डेटा और अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 6000 मिनट्स के साथ Disney+ Hotstar VIP का फ्री सब्सक्रिप्शन भी ऑफर किया जा रहा है।
Jio Recharge Plans: Reliance Jio 401 Plan
401 रुपये वाले रिलायंस जियो प्रीपेड प्लान के साथ हर रोज 3GB डेटा दिया जाएगा, साथ ही 6GB एक्सट्रा हाई-स्पीड डेटा भी मिलेगा। यह प्लान जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉल, जियो टू लैंडलाइन अनलिमिटेड कॉल और अन्य नेटवर्क के लिए 1000 मिनट्स और प्रतिदिन 100 एसएमएस दिए जाते हैं।
डिजनी प्लस हॉटस्टार वीआईपी सब्सक्रिप्शन के अलावा यूजर्स के लिए Jio Cinema समेत अन्य जियो एप्स का सब्सक्रिप्शन भी है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। इस लिस्ट में केवल एक ही यह ऐसा प्लान है जो कम वैलिडिटी के साथ आता है, अन्य सभी प्लान्स में अच्छी खासी वैधता मिलती है।
Reliance Jio Data Packs: Jio 1004 Plan Details
1004 रुपये वाले इस जियो डिज़नी प्लस हॉटस्टार पैक के साथ यूजर को 120 दिनों की वैलिडिटी दी जाती है। इस प्लान के साथ अनलिमिटेड 200GB डेटा मुहैया कराया जा सकता है। इस प्लान के साथ भी Jio Cinema समेत अन्य जियो एप्स का फ्री एक्सेस मिलता है।
Jio Recharge Plans: Jio 1206 Plan Details
1206 रुपये वाले इस प्लान के साथ यूजर को 240GB डेटा (40GB डेटा प्रतिमाह) दिया जा रहा है वो भी 180 दिनों की वैलिडिटी के साथ। इस प्लान के साथ भी अन्य जियो प्लान्स की तरह जियो ऐप्स का फ्री एक्सेस और Disney Plus Hotstar VIP का 1 साल का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
Reliance Net Packs: Jio 1208 Plan Details
1208 रुपये वाले इस Reliance Jio Disney Plus Hostar VIP पैक के साथ यूजर को 240 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी वो भी 240GB डेटा के साथ (30 जीबी प्रतिमाह), साथ में जियो एप्स का भी फ्री एक्सेस मिलेगा।
Jio Recharge Plans: Reliance Jio 2599 Plan
2599 रुपये वाले रिलायंस जियो प्लान के साथ हर रोज 2GB हाई-स्पीड डेटा और 10GB एक्सट्रा हाई-स्पीड डेटा के साथ जियो टू लैंडलाइन अनलिमिटेड कॉल, जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉल और अन्य नेटवर्क के लिए 12000 मिनट्स और प्रतिदिन 100 एसएमएस दिए जाते हैं।
इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की है तो इसका मतलब यह हुआ कि इस प्लान में Jio यूजर को कुल 740GB डेटा के साथ डिजनी प्लस हॉटस्टार वीआईपी और जियो एप्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
How To Activate Hotstar VIP with Jio
माय जियो एप में दी गई जानकारी के अनुसार, जियो यूजर को सबसे पहले डिज़नी प्लस हॉटस्टार एप को मोबाइल में डाउनलोड करना होगा। इसके बाद अपने उपयुक्त जियो नंबर डालकर ओटीपी के जरिए लॉग-इन करें।

jio hotstar offer: ऐसे एक्टिवेट करें (फोटो- माय जियो एप)
Gmail यूजर हैं तो आपके बेहद काम आएंगी ये 5 टिप्स एंड ट्रिक्स