Reliance Jio Postpaid Plus Plans: मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो के पास अलग-अलग प्राइस सेगमेंट में कई Prepaid Plans तो हैं ही लेकिन कुछ समय पहले नए Jio Postpaid Plus प्लान्स भी यूज़र्स के लिए उतारे गए हैं। इन्हीं में से एक प्लान है 399 रुपये वाला प्लान, हम आज आपको 400 रुपये से कम में मिलने वाले इस प्लान की कुछ खास बातें जैसे की इसमें मिलने वाले बेनिफिट्स के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
Jio Postpaid Plus Plans: Jio 399 Plan
जियो के 399 रुपये वाले पोस्टपेड प्लस प्लान के साथ 75GB मंथली डेटा ऑफर किया जा रहा है। इस प्लान के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और एसएमएस के अलावा 200GB तक डेटा रोलओवर की भी सुविधा यूज़र्स को दी जा रही है।
Jio Postpaid Plan: अन्य बेनिफिट्स
Reliance Jio के इस प्लान के साथ यूज़र्स को Netflix के अलावा Amazon Prime और Disney+ Hotstar VIP तीनों का फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जा रहा है।
रियालंस जियो की प्रतिद्वंदी कंपनी Airtel के पास भी इसी कीमत में एक प्लान मौजूद है। एयरटेल के 399 रुपये वाले प्लान के साथ यूज़र्स को इतना ज्यादा डेटा तो नहीं मिलता है।
ये भी पढ़ें- Smartphones under 8000: इस बजट में खरीदें Poco C3 समेत ये दमदार स्मार्टफोन्स, देखें पूरी लिस्ट
इस Airtel Postpaid Plan के साथ यूज़र्स को 40 जीबी डेटा के साथ हर रोज 100 एसएमएस, अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। दोनों प्लान्स के बीच केवल डेटा में नहीं बल्कि अन्य बेनिफिट्स में भी बहुत बड़ा अंतर देखने को मिलेगा। इस एयरटेल प्लान के साथ यूज़र्स को केवल Airtel Xstream का ही फ्री एक्सेस दिया जा रहा है।