Jio Recharge Plan: रिलायंस जियो 5 सितंबर को अपनी लॉन्चिंग के 10वें साल में कदम रख रहा है। जी हां, भारत की टेलिकॉम इंडस्ट्री को पूरी तरह से बदलकर रख देने वाली मुकेश अंबानी की यह कंपनी 5 सितंबर को 9 साल पूरे करने वाली है। कंपनी ने 9 साल पूरे होने के मौके पर अपने 50 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों को खास तोहफा देते हुए कई नए सेलिब्रेशन प्लान पेश किए हैं। इन ऑफर्स में मुफ्त डेटा, ओटीटी सब्सक्रिप्शन, डिजिटल गोल्ड और आकर्षक वाउचर जैसी सुविधाएं शामिल हैं।
एनिवर्सरी वीकेंड ऑफर
जियो ने अपने सभी 5G स्मार्टफोन यूजर्स के लिए 5 से 7 सितंबर तक अनलिमिटेड डेटा मुफ्त में देने की घोषणा की है। चाहे यूजर का मौजूदा प्लान कोई भी क्यों न हो, वह इन तीन दिनों तक फ्री हाई-स्पीड डेटा का लाभ उठा सकेगा। वहीं, 4G ग्राहकों के लिए कंपनी ने 39 रुपये का डेटा ऐड-ऑन पैक लॉन्च किया है, जिसमें प्रतिदिन 3GB तक अतिरिक्त डेटा मिलेगा।
महीनेभर चलने वाला सेलिब्रेशन प्लान
5 सितंबर से 5 अक्टूबर तक चलने वाले इस ऑफर का फायदा 349 रुपये या उससे अधिक कीमत के लॉन्ग-टर्म प्लान लेने वाले ग्राहक उठा सकेंगे। इस पैक में रोजाना 2GB या उससे ज्यादा डेटा वाले रिचार्ज करने वालों को अनलिमिटेड 5G डेटा दिया जाएगा।
-जियो फाइनेंस के जरिए जियो गोल्ड पर 2% अतिरिक्त डिजिटल गोल्ड
- -3,000 रुपये के सेलिब्रेशन वाउचर
-जियो हॉटस्टार और जियो सावन प्रो का 1 महीने का सब्सक्रिप्शन
-ज़ोमैटो गोल्ड का 3 महीने का और नेटमेड्स फर्स्ट का 6 महीने का सब्सक्रिप्शन
-जियो होम का 2 महीने का फ्री ट्रायल भी शामिल है
यह ऑफर सभी पोस्टपेड ग्राहकों पर भी लागू होगा। वहीं, जिन ग्राहकों का प्लान 349 रुपये से कम का है, वे 100 रुपये का पैक जोड़कर इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।
ऐनिवर्सरी ईयर ऑफर
जियो ने एक साल तक लगातार 12 बार 349 रुपये रिचार्ज करने वाले ग्राहकों के लिए भी खास योजना लाई है। इसके तहत समय पर 12 महीने रिचार्ज पूरा करने पर 13वें महीने की सर्विस मुफ्त में दी जाएगी।
जियो होम यूजर्स के लिए ऑफर
जियो ने नए होम ब्रॉडबैंड ग्राहकों के लिए भी जबरदस्त ऑफर पेश किया है। 5 सितंबर से 5 अक्टूबर तक सिर्फ 1,200 रुपये में 2 महीने की जियो होम सर्विस उपलब्ध होगी। इस पैकेज में शामिल हैं:
-1000 से ज्यादा टीवी चैनल्स
-30 एमबीपीएस की अनलिमिटेड इंटरनेट स्पीड
-12 से अधिक ओटीटी ऐप्स (जियो हॉटस्टार समेत),
-वाई-फाई 6 राउटर और 4K स्मार्ट सेट टॉप बॉक्स
-2 महीने का अमेज़न प्राइम लाइट सब्सक्रिप्शन
-जियो गोल्ड पर 2% अतिरिक्त डिजिटल गोल्ड और
3,000 रुपये के वाउचर।
रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा, “50 करोड़ से अधिक भारतीयों ने हम पर भरोसा जताया है। जियो की 9वीं वर्षगांठ पर मैं सभी ग्राहकों का आभार व्यक्त करता हूँ। जियो आज हर भारतीय की जिंदगी का हिस्सा बन चुका है और डिजिटल इंडिया के सपने को पूरा करने में अहम योगदान दे रहा है।”