Itel Zeno 20 Max Launched: आईटेल ने भारत में अपना लेटेस्ट एंट्री-लेवल स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। Itel Zeno 20 Max कंपनी का लेटेस्ट स्मार्टफोन है। इस नए हैंडसेट में 5000mAh बड़ी बैटरी, 64 जीबी तक स्टोरेज और मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी सर्टिफिकेशन जैसे फीचर्स हैं। आईटेल का यह नया स्मार्टफोन डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ आता है। आईटेल के इस बेहद किफायती फोन में Dynamic Bar फीचर दिया गया है। जानें इस नए फोन की कीमत व फीचर्स से जुड़ी हर डिटेल…
Itel Zeno 20 Max Price in India
आईटेल ज़ेनो 20 मैक्स स्मार्टफोन को 3 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ 5,799 रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं टॉप-एंड 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 6,169 रुपये है। हैंडसेट को ऑरोरा ब्लू, स्पेस टाइटेनियम और स्टारलाइट ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है। फोन को अभी अमेज़न पर खरीदने के लिए उपलब्ध कराया गया है।
कंपनी ने पुष्टि कर दी है कि इसी महीने Itel Zeno 20 Max के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट को भी उपलब्ध कराया जाएगा।
Itel Zeno 20 Max Specifications
आईटेल ज़ेनो 20 मैक्स में 6.6 इंच एचडी+ IPS डिस्प्ले दी गई है जो 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। फोन में नोटफिकिशएन डिस्प्ले करने के लिए Dynamic Bar दिया गया है। फोन में ऑक्टा-कोर T7100 प्रोसेसर मिलता है। स्मार्टफोन में 4 जीबी तक रैम व 64 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। memory fusion फीचर के साथ अतिरिक्त स्टोरेज का इस्तेमाल करके फोन की रैम को 8GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है।
आईटेल ने नए ज़ेनो 20 मैक्स में पावर देने के लिए 5000mAh बड़ी बैटरी दी है जो 15W चार्जिंग सपोर्ट करती है। डिवाइस के साथ कंपनी 10W का चार्जर ऑफर करती है।
कैमरे की बात करें तो Itel Zeno 20 Max में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस के लिए IP54 रेटिंग दी गई है। डिवाइस में मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी के लिए MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन मिलता है। बायोमीट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मौजूद है। आईटेल के इस फोन में इन-बिल्ट वॉइस असिस्टेंट दिया गया है। फोन में DTS पावर्ड साउंड सपोर्ट भी है।
