itel Super Guru 4G Keypad Phone Launched: आईटेल ने भारत में अपना नया फीचर फोन सुपर गुरु 4जी कीपैड फोन लॉन्च कर दिया है। itel Super Guru 4G Keypad Phone एक फीचर फोन है और सबसे खास बात है कि इसमें YouTube प्लेबैक सपोर्ट दिया गया है। इस डिवाइस को GS Pay के जरिए UPI पेमेंट के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा फोन में NPCI का UPI 123 Pay सपोर्ट भी है। आपको बताते हैं आईटेल सुपर गुरु 4जी फोन के बारे में…

itel Super Guru 4G कीमत

आईटेल सुपर गुरु 4जी कीपैड फोन को भारत में 1,799 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह फोन ऐमजॉन इंडिया और आईटेल की आधिकारिक वेबसाइट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। यह फोन डार्क ब्लू, ग्रीन और ब्लैक कलर में आता है।

Airtel का सरप्राइज! सस्ते कर दिए अनलिमिटेड डेटा वाले दो IPL 2024 स्पेशल रिचार्ज, महज 39 रुपये से शुरू दाम

itel Super Guru 4G फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

आईटेल सुपर गुरु 4जी एक बडज कीपैड फोन है। इसमें स्मार्टफोन जैसे कुछ एडवांस्ड फीचर्स भी दिए गए हैं। आइटेल के इस फोन में YouTube प्लेबैक सपोर्ट भी दिया गया है यानी यूजर्स YouTube Shorts भी फोन में स्ट्रीम कर पाएंगे। आईटेल सुपर गुरु 4जी में 1000mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का कहना है कि बैटरी सिंगल चार्ज में 6 दिन तक चल जाएगी।

आईटेल के इस नए फीचर फोन में 2 इंच डिस्प्ले दी गई है। डिवाइस स्टैंडर्ड कीपैड के साथ आता है। itel Super Guru 4G में एक VGA कैमरा मिलता है जिसे UPI पेमेंट के लिए मर्चेंट QR कोड स्कैन करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा यह फोन बिल्ट-इन गेम्स जैसे Tetris, Sokoban सपोर्ट करता है। इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप LetsChat सपोर्ट भी इस हैंडसेट में दिया गया है।

itel Super Guru 4G में डुअल 4G कनेक्टिविटी और VoLTE सपोर्ट मिलता है। यह फोन जियो के 4G नेटवर्क समेत दूसरे टेलिकॉम ऑपरेटर्स के नेटवर्क को सपोर्ट करता है। इस फोन में 2जी और 3जी कनेक्टिविटी भी मिलती है। फोन में एक ब्राउज़र भी है जिसे सर्फिंग के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। डिवाइस 13 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करती है।