itel ने भारतीय बाजार में अपने दो नए प्रोडक्ट लॉन्च कर दिए हैं। घरेलू कंपनी ने दो नई स्मार्टवॉच को देश में उपलब्ध करा दिया है। itel Smartwatch 1GS और itel Smartwatch 2 को बजट दाम में लाया गया है। आपको बताते हैं आईटेल की इन दोनों नई स्मार्टवॉच की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
itel Smartwatch 1GS Features
स्मार्टवॉच 1जीएस की बात करें तो आईटेल ने इस वॉच को ऐल्युमिनियम एलॉय फ्रेम के साथ बनाया है। यह स्मार्टवॉच स्टायलिश मेटैलिक टेक्स्चर के साथ आती है। इसमें 1.32 इंच सर्कुलर आईपीएस एलसीडी स्क्रीन दी गई है। इस स्मार्टवॉच में इन्फ्रारेड SpO2 ब्लड ऑक्सीजन सेंसर मिलता है।
इस वॉच से स्लीप मॉनिटरिंग भी संभव है। इसके अलावा वॉच में हार्ट रेट सेंसर भी है जो 24 घंटे हार्ट रेट मापता है। डिवाइस को पावर देने के लिए 250mAh की बैटरी दी गई है।
कंपनी का कहना है कि ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ वॉच की बैटरी 5 घंटे तक चल जाएगी। आईटेल की इस स्मार्टवॉच में स्टॉपवॉच फीचर भी है। इसके अलावा इस स्मार्टवॉच में गेम्स, रिमोट कैमरा फीचर भी है। यह वॉच ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है।
itel Smartwatch 2
आईटेल स्मार्टवॉच 2 में बिल्ट-इन म्यूज़िक प्लेयर मिलती है। वॉच में 128MB स्टोरेज क्षमता दी गई है। इस वॉच में यूजर्स करीब 40 तक गाने स्टोर कर सकते हैं। गौर करने वाली बात है कि इसमें ड्यूल कनेक्शन है जिससे यूजर्स स्मार्टवॉच को स्मार्टफोन व TWS ईयरबड्स से एकसाथ कनेक्ट कर सकते हैं। डिवाइस में Thunder Battleship, Young Bird और 2048 गेम भी इनबिल्ट है। यह मॉडल ब्लैक कलर वेरियंट में आता है।
दोनों मॉडल में ब्लूटूथ 5.1 सपोर्ट मिलता है। यह स्मार्टवॉच IP68 वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ आती है। दोनों स्मार्टवॉच में माइक और सीपकर दिए गए हैं जिसके जरिए यूजर्स सीधे वॉच से ही कॉल पिक और डायल कर सकते हैं।
आईटेल स्मार्टवॉच 1जीएस 2,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। जबकि स्मार्टवॉच 2 मॉडल को 2,499 रुपये में खरीदा जा सकता है।