Itel S23 Launched: आईटेल ने भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन आईटेल एस23 लॉन्च कर दिया है। Itel S23 स्मार्टफोन 10000 रुपये से कम में आता है और पावरफुल फीचर्स ऑफर करता है। नए आईटेल एस23 में 8 जीबी तक रैम के साथ 8 जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ कुल 16 जीबी तक रैम मिलेगी। कंपनी का कहना है कि 10000 रुपये से कम में 16GB तक रैम ऑफर करने वाला यह पहला स्मार्टफोन है। लेटेस्ट Itel Smartphone में 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा मिलता है। स्मार्टफोन में कलर चेंजिंग बैक पैनल भी दिया गया है। आपको बताते हैं Itel S23 स्मार्टफोन की कीमत व फीचर्स के बारे में…

Itel S23 specifications

आईटेल एस23 स्मार्टफोन में 6.6 इंच (720 x 1600 पिक्सल) एचडी+ डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। हैंडसेट में 1.6 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा कोर Unisoc T606 12nm प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए माली G57 MP1 GPU मिलता है। हैंडसेट में 16 जीबी तक रैम सपोर्ट मिलता है। फोन को 4 जीबी रैम के साथ 4 जीबी वर्चुअल रैम और 8 जीबी रैम के साथ 8 जीबी वर्चुअल रैम वाले दो वेरियंट में लॉन्च किया गया है। फोन में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। आईटेल के इस फोन में ऐंड्रॉयड 12 ओएस दिया गया है।

Itel S23 स्मार्टफोन में ड्यूल सिम सपोर्ट दिया गया है। डिवाइस में अपर्चर एफ/1.6 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और एक AI सेंसर मौजूद हैं। एलईडी फ्लैश भी फोन में दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।

आईटेल के इस फोन में 3.5 एमएम ऑडियो जैक और एफएम रेडियो जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सिक्यॉरिटी के लिए हैंडसेट में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। Itel S23 में कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स मिलते हैं। डिवाइस को पावर देने के लिए 10W चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है।

Itel S23 Price

आईटेल एस23 स्मार्टफोन को देश में 4 जीबी रैम के साथ 8,799 रुपये में लॉन्च किया गया है। फोन को स्टारी ब्लैक और मिस्ट्री व्हाइट कलर में खरीदा जा सकेगा। कंपनी से पुष्टि कर दी है कि हैंडसेट को 14 जून से ऐमजॉन इंडिया पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। स्मार्टफोन 8 जीबी रैम वेरियंट में भी मिलेगा। इस वेरियंट में 8 जीबी वर्चुअल रैम के साथ कुल 16 जीबी रैम सपोर्ट मिलेगा।