Itel A90 Limited Edition Launched: आईटेल ने भारत में अपने आईटेल ए90 का नया लिमिटेड एडिशन का नया वेरियंट लॉन्च किया है। नए आईटेल मॉडल को 128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। सितंबर में स्टैंडर्ड ए90 स्मार्टफोन को 64GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया था। इस डिवाइस में Unisoc T7100 चिपसेट दिया गया है और इसमें 5000mAh बड़ी बैटरी मिलती है। जानें आईटेल के इस नए हैंडसेट की कीमत व फीचर्स के बारे में…
Itel A90 Limited Edition 128GB Price in India
आईटेल ए90 लिमिटेड एडिशन के 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 7,299 रुपये है। यह फोन स्पेस टाइटेनियम, स्टारलिट ब्लैक और ऑरोरा ब्लू कलर में लॉन्च किया गया है। फोन को रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है। कंपनी फोन खरीदने के 100 दिन के अंदर फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट भी ऑफर कर रही है।
Itel A90 Limited Edition 128GB वेरियंट के 3 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 6,399 रुपये है। जबकि 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 6,899 रुपये में लॉन्च किया गया है।
Itel A90 Limited Edition Specifications
आईटेल ए90 लिमिटेड एडिशन में 6.6 इंच एचडी+ IPS LCD स्क्रीन दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन Dynamic Bar फीचर के साथ आती है जो ऐप्पल के Dynamic Island की तरह है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर Unisoc T7100 चिपसेट दिया गया है। फोन में 4GB तक रैम व 12GB तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलत है। यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 14 Go Edition बेस्ड Itel OS 14 के साथ आता है।
कैमरे की बात करें तो आईटेल ए90 लिमिटेड एडिशन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। डिवाइस में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा है। फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। स्मार्टफोन में डॉक्युमेंट ट्रांसलेट करने, व्हाट्सऐप वॉइस और वीडियो कॉल शुरू करने व मैथ के सवाल हल करने के लिए डिजाइन किए गए AI असिस्टेंट Aivana 2.0 का सपोर्ट मिलता है। फोन में बेहतर साउंड क्वॉलिटी के लिए DTS ऑडियो टेक्नोलॉजी दी गई है।
Itel A90 Limited Edition में मिलिट्री-ग्रेड MIL-STD-810H ड्यूरेबिलिटी सर्टिफिकेशन दिया गया है। फोन IP54 डस्ट और वाटर प्रोटेक्शन रेटिंग के साथ आता है। हैंडसेट में बायोमीट्रिक सिक्यॉरिटी के लिए किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 15W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है।
