अगर आप एक स्मार्टफोन खरीदने का मन बना चुके हैं और अधिक पैसे र्खर्च नहीं करना चाहते हैं। आप 6 हजार तक के रेंज का एक स्मार्टफोन लेने जा रहे हैं तो आपको बता दें कि भारत में एक ऐसे स्मार्टफोन ने दस्तक दी है, जिसकी कीमत 5,999 रुपये है। दरअसल में बजट स्मार्टफोन सेगमेंट में अपनी पहचान बरकरार रखने के लिए स्मार्टफोन कंपनी itel ने एक स्मार्टफोन लॉन्च किया है। यह Itel A27 नाम लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन 5.45-इंच IPS डिस्प्ले से लैस है और दोनों सिम कार्ड पर डुअल VoLTE सपोर्ट के साथ 4G कनेक्टिविटी प्रदान करता है।
इस फोन में 2 जीबी रैम और 32 जीबी की स्टोरेज दी गई है। जिसे लेकर माना जा रहा है कि इसकी टक्कर Jio PhoneNext से होगी। इसमें एक अच्छी बैटरी दी गई है, जिसे लेकर कहा जा रहा है कि यह 20 घंटे तक टॉक टाइम अवधि दे सकती है।
itel A27 Price in India
भारत में Itel A27 की कीमत 5,999 रुपये में दी गई है। जो एकमात्र 2GB RAM + 32GB स्टोरेज मे खरीदा जा सकता है। स्मार्टफोन तीन रंग विकल्पों फोन तीन कलर में आता है जो Crystal Blue, Silver Purple, Deep Grey हैं। स्मार्टफोन जल्द ही ऑफलाइन रिटेलर शॉप द्वारा भी खरीदा जा सकता है।
itel A27 स्पेसिफिकेशन
Itel A27 एंड्रॉयड 11 (गो एडिशन) द्वारा संचालित है। कंपनी के अनुसार, स्मार्टफोन 5.45-इंच FW+ IPS डिस्प्ले दे रहा है। Itel A27 एक अनिर्दिष्ट क्वाड-कोर 1.4GHz प्रोसेसर प्रदान करता है। जिसे 2GB RAM के साथ जोड़ा गया है। Itel A27 5 मेगापिक्सल का एआई रियर कैमरा और फ्रंट में 2 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा की पेशकश करता है। इसके बैटरी की बात करें तो यह 4000mAh बैटरी देता है। साथ ही फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। इस फोन को ऑनलाइन माध्यमों से भी खरीदा जा सकता है।
