Itel A24 Pro Launched: Itel को आमतौर पर उभरते हुए बाजारों में एंट्री-लेवल स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए जाना जाता है। Itel A24 Pro एक नया हैंडसेट है जिसे 5000 रुपये से कम वाले सेगमेंट में उपलब्ध कराया गया है। हैंडसेट क़म्पैक्ट डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है। फोन में चारों तरफ चौंड़े बेजल दिए गए हैं। आईटेल के इस फोन में सिंगल रियर कैमरा, 4G कनेक्टिविटी और 5 इंच बड़ी डिस्प्ले मिलती है। आपको बता रहे हैं नए आईटेल ए24 प्रो की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Itel A24 Pro Specifications
आईटेल ए24 प्रो स्मार्टफोन में 5 इंच IPS LCD डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रेजॉलूशन 850 x 480 पिक्सल है। इस डिवाइसम में फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं दिया गया है। कंपनी ने फोन में सिक्यॉरिटी के लिए फेस अनलॉक फीचर दिया है। आईटेल के इस एंट्री-लेवल स्मार्टफोन में 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। फोन में माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट मिलता है यानी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
Itel A24 Pro एक एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है और यह ऐंड्रॉयड 12 (Go Edition) के साथ आता है। फोन में LED फ्लैश के साथ रियर पर 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। जबकि फ्रंट कैमरा 0.3 मेगापिक्सल है। हैंडसेट के बैक पैनल को बनाने में पॉलीकार्बोनेट मटीरियल का इस्तेमाल किया गया है।
आईटेल के इस नए फोन को पावर देने के लिए 3020mAh की बैटरी दी गई है जिसे माइक्रो-यूएसबी पोर्ट के जरिए चार्ज किया जा सकता है। हैंडसेट में 1.4 गीगाहर्ट्ज़ Unisoc SC9832E क्वाड-कोर चिपसेट मौजूद है। ए24 प्रो की रैम को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। डिवाइस का डाइमेंश 145.4 x 73.9 x 9.85 मिलीमीटर है।
Itel A24 Pro Price
आईटेल ए4 प्रो स्मार्टफोन को बांग्लादेश में BDT 5,990 (करीब 4,600 रुपये) के दाम पर लॉन्च किया गया है। यह फोन ग्रीन कलर में उपलब्ध कराया गया है। फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं है कि आईटेल के इस हैंडसेट को दूसरे बाजारों में लॉन्च किया जाएगा या नहीं।