Jio Launched 349, 899 Rs Plans: Reliance Jio ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए चुपचाप दो नए प्रीपेड प्लान लॉन्च कर दिए हैं। मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के मालिकाना हक वाली जियो ने इन दोनों प्लान को अपने MyJio ऐप, वेबसाइट समेत दूसरे रिचार्ज प्लैटफॉर्म पर लिस्ट कर दिया है। जियो के नए प्रीपेड प्लान (Jio Prepaid Plan) की कीमत 349 रुपये और 899 रुपये है। इन प्लान में कंपनी ग्राहकों को डेटा और अनलिमिटेड कॉल जैसी सुविधाएं ऑफर कर रही है। आपको बताते हैं नए जियो रिचार्ज पैक (Jio Recharge Pack) के बारे में सबकुछ…
349 रुपये वाला रिलायंस जियो पैक (Reliance Jio Rs 349 Prepaid Pack)
रिलायंस जियो के 349 रुपये वाले पैक में 2.5 जीबी डेटा हर दिन ऑफर किया जा रहा है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल भी ऑफर की जा रही है। इस रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 30 दिन है। इसका मतलब है कि ग्राहक कुल 75 जीबी डेटा इस प्लान में इस्तेमाल कर सकते हैं। हर दिन मिलने वाले डेटा के खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है।
जियो के इस नए प्लान में 100SMS हर दिन ऑफर किए जाते हैं। इसके अलावा प्लान में JioCinema, JioSecurity, JioTV और JioCloud का सब्सक्रिप्शन भी फ्री दिया जा रहा है। जियो का कहना है कि Jio Welcome Offer के तहत इस प्लान में 5G डेटा भी ऑफर किया जा रहा है।
रिलायंस जियो का 899 रुपये वाला प्रीपेड पैक (Reliance Jio Rs 899 Prepaid Pack)
रिलायंस जियो के 899 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसकी वैलिडिटी 90 दिन है। इस प्लान में कंपनी 2.5GB डेटा हर दिन ऑफर कर रही है। इसका मतलब है कि इस प्लान में ग्राहकों को कुल 225GB डेटा मिलेगा। हर दिन मिलने वाले डेटा के खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है।
इस पैक में 100 एसएमएस हर भी मिलते हैं। यह रिचार्ज प्लान अनलिमिटेड वॉइस कॉल के साथ आता है। जिसका मतलब है कि जियो ग्राहक इस प्लान को रिचार्ज कराने पर देशभर में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस और लोकल का फायदा उठा सकते हैं। इस प्लान में JioSecurity, JioCloud, JioTV और JioCinema का एक्सेस फ्री मिलता है। 5G नेटवर्क इस्तेमाल कर रहे ग्राहक भी इस प्लान का फायदा उठा सकते हैं।