itel ने अपना लेटेस्ट एंट्री-लेवल स्मार्टफोन A23S भारत में सोमवार को लॉन्च कर दिया। #TarakkiKaSathi हैशटैग के साथ कंपनी ने अपने नए बजट फोन को 6000 रुपये से कम दाम में उपलब्ध कराया है। आईटेल को कम दाम में बढ़िया हैंडसेट लॉन्च करने के लिए जाना जाता है। आईटेल का यह नया फोन सभी बेसिक फीचर्स के साथ आता है और रोजमर्रा के कामों के लिए पर्फेक्ट है। यह फोन 4G टेक्नोलॉजी सपोर्ट करता है। आपको बताते हैं itel A23S की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

itel A23S Price in India

आईटेल ए23एस को कंपनी ने 3 अलग-अलग रंगों जैसे स्काई स्यान, स्काई ब्लैक और ओशन ब्लू कलर में उपलब्ध कराया है। फोन को खरीदने पर कंपनी One Time Screen Replacement ऑफर दे रही है यानी खरीदने के 100 दिन के अंदर अगर स्क्रीन टूटती है तो ग्राहक इसे मुफ्त में बदलवा सकेंगे। itel A23S को 5,299 रुपये में खरीदा जा सकता है।

itel A23S Specifications

itel A23S स्मार्टफोन में 2 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए और 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 5 इंच बड़ी डिस्प्ले दी गई है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 3020mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि फोन से 25 दिनों तक स्टैंडबाय टाइम मिलेगा। हैंडसेट स्मार्ट फेस अनलॉक फीचर के साथ आता है। आईटेल का यह फोन ड्यूल 4G VoLTE कनेक्टिविटी के साथ आता है।

आईटेल ए23एस स्मार्टफोन 15 अलग-अलग भाषाओं को सपोर्ट करता है। हैंडसेट में English के अलावा 14 भारतीय भाषाओं जैसे हिंदी, गुजराती, तेलगू, मलयालम आदि का सपोर्ट मिलता है। फोन में आईटेल ने नया स्पेशल Social Turbo फीचर दिया है, जिसे लेकर कंपनी का कहना कि यूजर्स व्हाट्सऐप कॉल रिकॉर्डिंग, पीक मोड, कॉल अलर्ट और स्टेटस सेव कर पाएंगे।

आईटेल ए23एस स्मार्टफोन में 5 इंच डिस्प्ले दी गई है। फोन में 1.4 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड कोर SC9832E प्रोसेसर है। हैंडसेट का डाइमेंशन 145.4×73.5×10.5 मिलीमीटर है। कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ, 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।