Is OnePlus 7T worth buying in 2021: वनप्लस 7टी स्मार्टफोन कई अच्छे फीचर्स और आकर्षक डिजाइन के साथ आता है। इस स्मार्टफोन को भारत में साल 2019 में लॉन्च किया गया था। यह फोन दो वेरियंट में लॉन्च हुआ था, जो ऑफिशियल साइट पर 37,999 रुपये ( 8 GB RAM + 128 GB Storage) और 39,999 रुपये (8 GB RAM + 256 GB Storage) में लिस्टेड है। लेकिन 39,999 रुपये वाले वेरियंट को OLX से सिर्फ 26,800 रुपये में खरीदा जा सकता है। ऐसे में यह फोन 13,199 रुपये सस्ता मिल रहा है। डील के बारे में जानने से पहले इस फोन के स्पेसिफिकेशन को जान लेते हैं।
OnePlus 7T के स्पेफिकेशन
वनप्लस 7टी 6.55 इंच का फुलएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिस पर 3डी कोर्निंग गोरिल्ला की प्रोटेक्शन हैं। यह फोन एचडीआर 10 प्लस को सपोर्ट करता है, जो वीडियो देखने का एक्सपीरियंस अच्छा बनाता है। यह फोन सिल्वर और ग्लेशियर ब्लू कलर में आता है। इसमें स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही इसमें इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर है। यह फोन 3,800mAh की बैटरी और 33 वाट के फास्ट चार्जर के साथ आता है, जिसे कंपनी ने रैप चार्जर नाम दिया है। यह फोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड ऑक्सीजन ओएस पर काम करता है। (इसे भी पढ़ेंः सैमसंग ए72 मिल रहा है सस्ता, जानें ऑफर्स)
OnePlus 7T का कैमरा सेटअप
वनप्लस के इस स्मार्टफोन में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, जो f/1.6 अपर्चर, OIS और सोनी आईएमएक्स 586 सेंसर्स के साथ आता है। साथ ही इसमें 12 मेगापिक्सल का कैमरा है, जो 2x ऑप्टिकल जूम के साथ आता है। इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा भी है, जो 117 डिग्री फील्ड व्यू को कैप्चर करता है। (इसे भी पढ़ेंः 80 हजार रुपये वाला Apple iPhone 11 Pro मिल रहा है 50 हजार रुपये में)
OnePlus 7T पर क्या है डील
वनप्लस 7टी फोन सेकेंड हैंड मार्केट ऐप OLX पर लिस्टेड है। सेलर द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, इस फोन में 8जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। साथ ही इसमें दिसंबर तक वारंटी बाकी है। इसकी कीमत 26,800 रुपये रखी है, जबकि ऑफिशियल साइट पर यह 39,999 रुपये में लिस्टेड है। सेलर ने इसकी 12 फोटो पोस्ट की हैं, जिसमें फोन को सभी एंगल से दिखाया गया है। इसमें सभी ओरिजनल अससेरीज भी मिल रही हैं।
सलाह: ओएलएक्स पर मौजूद डील पर आगे बढ़ने से पहले छान-बीन कर लें। इस साइट पर धोखधड़ी के मामले भी सामने आते रहते हैं। फोन लेने से पहले उसे अपने हाथ में लेकर देखें और खुद चेक करें। इसके लिए आप फोन के जानकार की भी मदद ले सकते हैं। फोन के पोर्ट आदि को ध्यान से देखें और जरूरत पड़े तो फोन को चार्ज करके भी देख लें। फोन को आप सर्विस सेंटर पर भी दिखा सकते हैं, ताकि सभी संदेह को दूर किया जा सके। आपके सभी सवालों के जवाब मिल जाए, उसके बाद फोन लें और फिर पेमेंट करें।