Train Ticket Booking: हर वर्ष लोग छठ, दीवाली, दशहरा के मौके पर ट्रेन से घर जाने की तैयारी करते हैं। इस दौरान ट्रेन की टिकट को बुक करना काफी कठिन काम बन जाता है। काफी लोग महीनों पहले ट्रेन का टिकट बुक करने की कोशिश करते हैं लेकिन फिर भी टिकट बुक करना आसान नहीं होता है।

इस बार के हालात कुछ ज्यादा कठिन है। क्योंकि, रेलवे ने टिकट बुकिंग का रूल बदलाव किया है। अब लोग सिर्फ 60 दिन पहले ही टिकट बुक करते हैं, पहले 120 दिन पहले तक रिजर्वेशन होता था। इस बार दिवाली 20 अक्टूबर को है, अगर आपने अभी तक टिकट बुक नहीं किया है तो हम आपको कुछ टिप्स और जुगाड़ बताने जा रहे हैं, जिसके जरिए आप आसानी से ट्रेन का टिकट बुक कर सकते हैं…

एडवांस बुकिंग रूल (Advance Booking Rule)

टिकट बुकिंग के लिए रेलवे ने अब 120 दिन की लिमिट घटा दी है और अब इसे 60 दिन कर दी है इसका मतलब आपको अलर्ट रहना होगा। जिस दिन आपकी ट्रेवल डेट से 60 दिन पहले बुकिंग खुलती है, उसी दिन सुबह लॉगिन करके टिकट लेना जरूरी है। इस दौरान अगर आप टिकट बुक नहीं कर पाते हैं तो सिर्फ तत्काल टिकट बुकिंग ऑप्शन ही बचेगा। यह ऑप्शन महँगा होता है।

फोन में बार-बार कॉल ड्रॉप की आ रही दिक्कत? सेटिंग में करें एक छोटा सा बदलाव

ऐसे बढ़ाएं सीट कन्फर्म होने के चांस

सबसे पहले टिकट बुक करने के लिए IRCTC की साइट या ऐप पर लॉगिन करके कुछ मिनट पहले तैयार रहे। बुकिंग विंडो खुले तुरंत पेमेंट करें। इसके लिए आप IRCTC वॉलेट में बैलेंस रख लें ताकि पेमेंट फेल की दिक्कत न हो।

‘Alternate Trains’ ऑप्शन

अब ‘Alternate Trains’ का ऑप्शन भी आपको कंफर्म ट्रेन टिकट बुक करने में मदद कर सकता है। मान लीजिए कि आपको दिल्ली से झारखंड जाना है लेकिन अगर डायरेक्ट ट्रेन में सीट फुल है, तो ‘Alternate Trains’ वाला फीचर आपको खुद दूसरे रूट या ब्रेक जर्नी का विकल्प दिखा देगा।

मोबाइल का पासवर्ड याद नहीं? बिना खर्च और झंझट के ऐसे खोलें अपना फोन, जानें 3 आसान तरीके

फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें (Festival Special Trains)

भारतीय रेलवे ने इस बार 12,000 से अधिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। आपको इन स्पेशल ट्रेनों का ऑप्शन IRCTC की वेबसाइट पर भी मिल जाएगा। इसके अलावा, आपको राउंड ट्रिप बुकिंग करने पर 20 फीसदी तक की रिटर्न फेयर छूट भी मिल सकती है।

टिकट वेटिंग में चली जाए तो क्या करें?

त्योहारों में टिकट कई बार वेटिंग लिस्ट में चली जाती है। ऐसे में अपना PNR स्टेटस बार-बार चेक करते रहें। कई बार लास्ट टाइम पर कैंसिलेशन से टिकट कन्फर्म हो जाता है। त्योहारों में कन्फर्म टिकट मिलना टेंशन जरूर है, लेकिन अगर आप समय पर बुकिंग करें, Alternate Trains का सही इस्तेमाल करें, इसके साथ ही आप फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों पर भी नजर रखें।