रेलवे ने आज (7 अगस्त) चलने वाली 295 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसके अलावा रेलवे ने आज ही चलने वाली 101 ट्रेनों के रूट बदल दिए हैं। अगर आज आपकी ट्रेन है तो घर से निकलने से पहले एक बार जरूर चेक कर लें कि कहीं आपकी ट्रेन को भी तो रद्द नहीं कर दिया गया है। इसके साथ ही यह भी चेक कर लें कि कहीं आपकी ट्रेन का रूट तो नहीं बदल दिया। ऐसा न हो कि आप स्टेशन पर पहुंचे और आपकी ट्रेन रूट बदलने की वजह से उस स्टेशन पर आए ही नहीं। साथ ही ट्रेन के रूट में यह भी चेक कर लें कि जहां आपको जाना है वहां स्टेशन तक आपकी ट्रेन जा रही है या आपको रास्ते में ही उतरना पड़ेगा।