IRCTC Railway cancelled  train list:  रेलवे ने आज (6 अगस्त) चलने वाली 288 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसके अलावा 96 ट्रेनों के रूट बदल दिए हैं। अगर आज आपने कहीं की यात्रा का प्लान कर रखा था तो एक बार अपनी ट्रेन की स्थिति चेक कर लें कि आज आप जिस ट्रेन से जाने वाले थे उसे रद्द तो नहीं कर दिया गया है। इसके अलावा ऐसा भी हो सकता है कि उसका रूट बदल दिया गया हो, और वह आपके उस स्टेशन तक पहुंच ही न पाए जहां से आपको ट्रेन पकड़नी है या फिर पहुंचना है। जिन ट्रेनों को पूरी तरह रद्द कर दिया गया है उनकी जानकारी हम आपको यहां दे रहे हैं। आप खुद भी ऑनलाइन चेक कर सकते हैं कि आपकी ट्रेन चल रही है या कहां पहुंची है।

Indian Railway ने आज रद्द कर दीं अपनी 295 ट्रेन, 100 से ज्यादा के बदल दिए रूट