इंडियन रेलवेज हर रोज हजारों ट्रेनों का संचालन करती है। इतने बड़े ट्रेन नेटवर्क को ऑपरेट करना आसान काम नहीं है। इस दौरान, कई बार तकनीकी या मौसमी कारणों से बहुत सारी ट्रेनों को कैंसल करना पड़ता है। कई बार, पटरियों की मरम्मत और दूसरी वजहों के कारण भी ट्रेंने कैंसल होती हैं। ऐसे में काफी पहले रिजर्वेशन कराकर बैठे यात्रियों को एक बार सफर से पहले अपनी ट्रेन के बारे में पता कर लेना चाहिए कि कहीं किसी वजह से वो कैंसल तो नहीं कर दी गई।
नीचे कैंसल हुई कुछ प्रमुख ट्रेनों की सूची दी जा रही है। इसके अलावा, समस्त कैंसल या डायवर्ट या आंशिक तौर पर रद्द की गई ट्रेनों की सूची देखनी हो तो रेलवे इंक्वायरी की आधिकारिक वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in/mntes पर जाकर चेक किया जा सकता है।


