अगर ट्रेन के जरिए सफर की तैयारी कर रहे हों तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, भारतीय रेलवे हर रोज हजारों ट्रेनों का संचालन करती है। हालांकि, मौसम या तकनीकी वजह से कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ता है। इसके अलावा, कई सारी ट्रेनों को आंशिक रूप से कैंसल किया जाता है या उनका रूट डायवर्ट किया जाता है। ऐसे में जरूरी है कि आप सफर पर निकलने से पहले यह चेक कर लें कि कहीं आपकी ट्रेन कैंसल तो नहीं हो गई। 30 सितंबर 2019 को भी 278 ट्रेनों को कैंसल किया गया है। इसके अलावा, कई के रूट डायवर्ट किए गए हैं। कैंसल किए गए कुछ अहम ट्रेनों की सूची नीचे दी जा रही है। कैंसल किए गए कुछ अहम ट्रेनों की सूची नीचे दी जा रही है। अगर आपको पूरी सूची देखनी है या आंशिक तौर पर कैंसल या डायवर्ट ट्रेनों की सूची देखनी है तो आप रेलवे इंक्वायरी की आधिकारिक वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर भी चेक कर सकते हैं।
रेलवे ने रद्द कीं 270 से ज्यादा ट्रेन, कई को किया गया डायवर्ट
भारतीय रेलवे को विभिन्न कारणों की वजह से 30 सितंबर 2019 को बहुत सारी ट्रेनें कैंसल रखनी पड़ी हैं। यहां आप ऐसी ट्रेनों के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं।
Written by जनसत्ता ऑनलाइन
नई दिल्ली
Updated: 
TOPICSirctc
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा टेक्नोलॉजी समाचार (Technology News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 30-09-2019 at 07:35 IST