भारतीय रेल ने आज (17 अक्टूबर, 2019) 258 ट्रेनें कैंसिल कर रखी हैं, जबकि 128 रेलगाड़ियां आंशिक तौर पर रद्द की गई हैं। पूरी तरह से रद्द ट्रेनों में 01702 हरिद्वार-जबलपुर, 05105 बस्ती-गोरखपुर, 06574 होसुर-बांसवाड़ी, 51317 पनवेल-पुणे जं, 51916 फर्रूखनगर-दिल्ली और 52475 पठानकोट-बैजनाथपपरोला शामिल हैं।
वहीं, आंशिक तौर पर रद्द ट्रेनों में 11029 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-पुणे जं, 12171 हजरत निजामुद्दीन-हरिद्वार जं, 12632 तंबरम-चेन्नई एगमोर, 14711 हरिद्वार जं-अंबाला कैंट, 15006 देहरादून-नजीबाबाद, 15160 दुर्ग-बिलासपुर जंक्शन आदि शामिल हैं।
ऊपर हमने आपको कुछ रद्द और आंशिक रूप से रद्द ट्रेनों के बारे में बताया, जबकि नीचे स्क्रीनशॉट्स में ऐसी ही कुछ और गाड़ियों के बारे में जानें। अगर इनमें भी आपकी ट्रेन नहीं मिलती है, तब आप रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या फिर मोबाइल ऐप पर जाकर इस संबंध में जानकारी हासिल कर सकते हैं।